Search

सहचरी ग्रुप कल्याण नगर की शानदार जीत, महिला नॉकआउट क्रिकेट कप पर किया कब्जा

 

गुवा महिला समिति द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में 10 टीमों ने लिया भाग

गुवा संवाददाता। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) बोकारो इस्पात संयंत्र गुवा अयस्क खान के सीएसआर कार्यक्रम के तहत गुवा महिला समिति द्वारा महिला नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 10 महिला टीमों ने हिस्सा लिया।

फाइनल में दिखा रोमांचक मुकाबला

फाइनल मैच सहचरी ग्रुप कल्याण नगर टीम और महिला कैलाश नगर टीम के बीच खेला गया। कैलाश नगर टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। सहचरी ग्रुप कल्याण नगर ने निर्धारित 7 ओवरों में 2 विकेट खोकर 48 रन बनाए। जवाब में कैलाश नगर टीम 7 ओवरों में 3 विकेट खोकर मात्र 37 रन ही बना सकी, जिससे सहचरी ग्रुप ने शानदार जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

विजेताओं को किया गया सम्मानित

मैच से पूर्व मुख्य अतिथि गुवा खदान के सीजीएम कमल भास्कर, विशिष्ट अतिथि उड़ीसा क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज पूर्णिमा राय और महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खेल के समापन पर विजेता सहचरी ग्रुप कल्याण नगर टीम को स्मिता भास्कर और पूर्णिमा राय ने ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं, उपविजेता कैलाश नगर टीम को कमल भास्कर ने सम्मानित किया।

अंपायरिंग और कमेंट्री में भी दिखी उत्कृष्टता

इस पूरे टूर्नामेंट में अंपायरिंग की जिम्मेदारी कमलजीत सिंह और विजय कुमार दास ने बखूबी निभाई। वहीं, सेल के महाप्रबंधक संजय बनर्जी ने शानदार कमेंट्री कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

विशिष्ट अतिथियों की रही विशेष उपस्थिति

इस अवसर पर कमल भास्कर, स्मिता भास्कर, कविता देवांगन, श्वेता सिंहा, सुजाता बनर्जी, शालू कुमार, पालकी सरकार, नीली दास, लिली भंज, मानसी दास, जयश्री नंदकोलियर, गीता आनंद और पूर्णिमा राय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

Related

  सारंडा पीढ़ के जामकुंडिया में ग्राम सभा का आयोजन रिपोर्ट: शैलेश सिंह 4 अप्रैल 2025 को पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत छोटानागरा

  आंधी में उड़ गया था टीना शेड, मंदिर कमेटी ने की थी गुहार गुवा संवाददाता। गुवा-मनोरहरपुर मुख्य मार्ग पर स्थित नुईया गांव के पास

  औचक निरीक्षण में चार बालू लदे हाइवा जब्त सरायकेला- चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध बालू खनन और तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से जारी है,

रिपोर्ट: शैलेश सिंह किरिबुरू, 31 मार्च 2025: सेल-बीएसएल के किरीबुरू आयरन ओर माइंस (KIOM) में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) योजना के तहत स्थानीय युवाओं के

Recent News

Scroll to Top