Search

अंतर खान क्रिकेट लीग: किरीबुरु मैदान में फाइनल मुकाबला शुरू

 

मेघाहातुबुरु बनाम किरीबुरु – टक्कर जारी

किरिबुरु, 12 मार्च – सेल प्रबंधन, किरीबुरु के तत्वावधान में आयोजित अंतर खान क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला किरीबुरु मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच का शुभारंभ मेघाहातुबुरु के महाप्रबंधक भी.के. सुमन, महाप्रबंधक (जेजीओएम) नवीन कुमार सोनकुशरे, किरीबुरु के अधिकारी अनिल कुमार और आलोक रंजन द्वारा खिलाड़‍ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

टॉस जीतकर मेघाहातुबुरु की पहले बल्लेबाजी

इस 20-20 ओवर के फाइनल मुकाबले में मेघाहातुबुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनर के रूप में कुलदीप सिंह और जनमजय साशमल बल्लेबाजी करने उतरे, जबकि किरीबुरु की ओर से पहला ओवर कुमार धीरेन्द्र ने डाला।

मैच की शुरुआत बेहद रोमांचक रही। पहले ही ओवर में कुमार धीरेन्द्र ने जनमजय साशमल और विक्की सिंह को शून्य पर आउट कर मेघाहातुबुरु को बड़ा झटका दिया। इसके बाद कप्तान अरविंद बिन्हा ने मोर्चा संभाला, लेकिन दूसरे ओवर में कुलदीप सिंह भी आउट होकर पैवेलियन लौट गए। 4 ओवर के खेल में ही मेघाहातुबुरु ने 3 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 24 रन बनाए और संघर्ष कर रही है।

फाइनल के निर्णायक और स्कोरर

अंपायर: जगजीत सिंह गिल और सूचित कुमार

स्कोरर: साहिल राय, मुन्ना विश्वकर्मा, रॉबिन रजक

फाइनल में खेल रही टीमों के खिलाड़ी

किरीबुरु टीम:

अनिल कुमार (कप्तान), प्रदीप कुमार जयसवाल (उप कप्तान), संजू हेस्सा, सुलभ दीक्षित, इशान कठोते, राजमनी राकेश, अहद अंसारी, कुमार धीरेन्द्र, दिवाकर पासवान, डॉ. रायडू, लालतेन्द्र हेम्ब्रम, ऋषिकेश रजक, अभिषेक झा, प्रभात कुमार

मेघाहातुबुरु टीम:

अरविंद बिन्हा (कप्तान), आलम अंसारी (उप कप्तान), कुलदीप सिंह, जनमजय साशमल, विक्की सिंह, प्रवीण केरकेट्टा, अमर ज्योति दास, मानस रंजन राऊत, संतोष लोहरा, स्वप्न बाउलिया, अनमोल आशीष धान, इब्कार हुसैन, नीरज सोय, मृत्युंजय कुमार, जैकी अहमद

मैदान में मौजूद दर्शक और अधिकारी

इस मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे हैं। इस दौरान अफताब आलम, मदन शर्मा, जगमोहन सामड, अशोक मंडल, मनोज सिंह, अरुण, पिंकु गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

क्या मेघाहातुबुरु इस मुश्किल स्थिति से उबर पाएगा, या किरीबुरु की टीम फाइनल में अपना दबदबा बनाए रखेगी? मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है!

Related

  रिपोर्ट: शैलेश सिंह विजयवाड़ा में 24 से 28 मार्च तक आयोजित मिनी सब जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता 2025 में झारखंड की ओर से खेल

किरीबुरू में दो दिवसीय गर्ल्स कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन सेल किरीबुरू आयरन ओर माइन की सीएसआर योजना के तहत पहल तिथि पुनर्निर्धारित: 26 व 27

  मेघाहातुबुरु खेल मैदान में बच्चों ने दिखाया दमखम रिपोर्ट: शैलेश सिंह मेघाहातुबुरु के ब्राइट फ्यूचर अकादमी में 20 मार्च को वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का

  इंटर स्टील प्लांट टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024-25 रिपोर्ट: शैलेश सिंह बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) की टेबल टेनिस टीम के लिए किरीबुरु और मेघाहातुबुरु के

Recent News

Scroll to Top