Search

परमात्मा के संग होली के रंग: ब्रह्माकुमारीज सरायकेला द्वारा भव्य आयोजन

 

श्री राणी सती दादीजी मंदिर में हुआ रंगारंग कार्यक्रम

SARAIKELA:- सरायकेला स्थित श्री राणी सती दादीजी मंदिर में शनिवार को ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा “परमात्मा के संग होली के रंग” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, अमलेश सिन्हा, आकाश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, इंदिरा अग्रवाल, और रेखा बहन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

दीप प्रज्वलन एवं सम्मान समारोह

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। सभी अतिथियों का पगड़ी, अंगवस्त्र और पौधे देकर सम्मान किया गया।

होली के रंग और आध्यात्मिक संदेश

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी ने कहा कि मनुष्य का जीवन विभिन्न रंगों से भरा होता है, जिसमें सुख-दुःख, उल्लास आदि शामिल हैं, और इन सभी रंगों के मालिक परमात्मा हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम होली मिलन समारोह के रूप में आयोजित किया गया है, ताकि समाज को परमात्मा के सानिध्य में एक-दूसरे से प्रेमपूर्वक जुड़ने और मनमुटाव छोड़ने का संदेश दिया जा सके।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बनीं आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम में छऊ गुरु विजय साहू के निर्देशन में बालिकाओं ने राधा-कृष्ण और देवदासी नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं, दीपाली साहू के निर्देशन में बालिकाओं द्वारा स्वागत नृत्य एवं कुचिपुड़ी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसे सभी ने सराहा।

फूलों की होली से हुआ समापन

कार्यक्रम के अंत में सभी ने फूलों की होली खेलकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राजू अग्रवाल, पूनम चंद्र अग्रवाल, अरुण सकसेरिया, मारवाड़ी युवा मंच एवं श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्य सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।

Related

  बड़ाजामदा, मेघाहातुबुरु, किरीबुरु व गुआ में चल रही जोरशोर से तैयारियाँ रामनवमी को लेकर क्षेत्र में उत्साह चरम पर है। बड़ाजामदा, मेघाहातुबुरु, किरीबुरु व

  शांति और सुरक्षा के लिए पुलिस सतर्क, सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर गुवा संवाददाता। रामनवमी पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति और सौहार्द

  छऊ कलाकारों को मिला समुचित सम्मान, पारंपरिक स्वरूप में ही होगा पर्व का आयोजन सरायकेला: सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन और जिला प्रशासन के बीच

  प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम, बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रिपोर्ट: शैलेश सिंह केन्द्रीय विद्यालय, मेघाहातुबुरु में शुक्रवार को

Recent News

Scroll to Top