Search

सेल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2024-2025: भिलाई में भव्य आयोजन

रिपोर्ट: शैलेश सिंह

प्रतियोगिता की तिथि और स्थान

सेल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2024-2025 का आयोजन बीएसपी वॉलीबॉल कॉम्प्लेक्स, प्लांट स्टेडियम, सेक्टर-1, भिलाई में 25 फरवरी से 28 फरवरी तक किया जाएगा।

प्रतिभागी टीमें और पूल विभाजन

इस प्रतियोगिता में सेल की कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें दो पूलों में विभाजित किया गया है:

पूल-ए: बीएसपी भिलाई, आईएसपी बर्नपुर, सीएमओ कोलकाता

पूल-बी: बीएसएल बोकारो, डीएसपी दुर्गापुर, आईएसपी राउरकेला, कॉर्पोरेट ऑफिस दिल्ली

बीएसएल बोकारो की टीम और प्रमुख खिलाड़ीबीएसएल बोकारो टीम में झारखंड खान समूह की मेघाहातुबुरु और किरीबुरु खदान के दो हरफनमौला खिलाड़ी प्रफुल्ल मंडल और सुमित बारा शामिल हैं। इनके अलावा, टीम के लोकप्रिय मैनेजर मोहम्मद अफताब आलम इस टीम का हिस्सा हैं।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच

उद्घाटन मैच 25 फरवरी की शाम 6 बजे, कोर्ट संख्या-1 पर खेला जाएगा। इसमें बीएसएल बोकारो और डीएसपी दुर्गापुर की टीमें आमने-सामने होंगी।

बीएसएल बोकारो टीम का नेतृत्व

बीएसएल बोकारो टीम में बेहतरीन और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। टीम मैनेजर अफताब आलम अपनी परिपक्वता और नेतृत्व क्षमता से टीम को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे।

बीएसएल बोकारो टीम के खिलाड़ी:

कप्तान: संदीप कुमार

उप कप्तान: प्रफुल्ल कुमार मंडल

दीपक कुमार, सौविक मित्रा, संजय, सुमित बारा, सुरेंद्र कुमार, शिवम कुमार मोहाली, अवनीश, नवीन कुमार, पवन कुमार, दीपक कुमार सिंह

कोचिंग स्टाफ:

हेड कोच: जयदीप सरकार (हेड इंडियन वॉलीबॉल)

टीम मैनेजर: मोहम्मद अफताब आलम

इस प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे और बीएसएल बोकारो की टीम जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

Related

  पचमा – गांव के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बुढ़ऊ महादेव पचमा के मैदान में 9 अप्रैल 2025 से ‘यंग क्रिकेट क्लब’

  जिला खेल संचालन समिति की बैठक का आयोजन रिपोर्ट: शैलेश सिंह पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी की

  रिपोर्ट: शैलेश सिंह विजयवाड़ा में 24 से 28 मार्च तक आयोजित मिनी सब जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता 2025 में झारखंड की ओर से खेल

किरीबुरू में दो दिवसीय गर्ल्स कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन सेल किरीबुरू आयरन ओर माइन की सीएसआर योजना के तहत पहल तिथि पुनर्निर्धारित: 26 व 27

Recent News

Scroll to Top