Search

बी० एल० नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25। टॉउन क्लब और देवेंद्र माँझी क्रिकेट क्लब ने किया विजयी आगाज

चाईबासा (प्रकाश कुमार गुप्ता): पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में, बनवारी लाल नेवटिया द्वारा प्रायोजित बी० एल० नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मुकाबलों में टॉउन क्लब चाईबासा ने फ्रेंडस कोल्टस चाईबासा को हराया, जबकि देवेंद्र माँझी क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर ने नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।

 

टॉउन क्लब बनाम फ्रेंडस कोल्टस

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे खेले गए पहले मैच में फ्रेंडस कोल्टस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। निर्धारित 20 ओवरों में टीम ने 7 विकेट खोकर 156 रन बनाए। भूपेंद बालमुचू ने 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 58 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि यश राज ने 37 रन जोड़े। टॉउन क्लब की ओर से रूपेश सोनी और सिद्धार्थ अग्रवाल ने 2-2 विकेट लिए।

जवाबी पारी में टॉउन क्लब ने 18.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बनाकर रोमांचक जीत दर्ज की। राहुल लकड़ा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन बनाए, जबकि शुभम यादव ने 44 रनों का अहम योगदान दिया। कृपा सिंधु चंदन ने 21 रन जोड़े। फ्रेंडस कोल्टस की ओर से राकेश गागराई ने 25 रन देकर 3 विकेट और नारायण हेंम्ब्रम ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए।

देवेंद्र माँझी क्रिकेट क्लब बनाम नेशनल क्रिकेट क्लब

दोपहर 1 बजे से खेले गए दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए देवेंद्र माँझी क्रिकेट क्लब 19.2 ओवर में 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में नेशनल क्रिकेट क्लब पूरे 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 100 रन ही बना सकी और 41 रनों से हार गई।

उद्घाटन समारोह

प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संदीप अनुराग तोपनो ने किया। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और अंपायरों की उपस्थिति में टॉस कराया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह की गेंद पर शानदार शॉट खेलकर टूर्नामेंट की शुरुआत की।

इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार, संयुक्त सचिव अनूप बर्मन, ओम प्रकाश गुप्ता, कार्यकारिणी समिति सदस्य जितेंद्र चौबे, गुरमीत सिंह, संदीप रॉय और विमलेश नाग सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related

  पचमा – गांव के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बुढ़ऊ महादेव पचमा के मैदान में 9 अप्रैल 2025 से ‘यंग क्रिकेट क्लब’

  जिला खेल संचालन समिति की बैठक का आयोजन रिपोर्ट: शैलेश सिंह पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी की

  रिपोर्ट: शैलेश सिंह विजयवाड़ा में 24 से 28 मार्च तक आयोजित मिनी सब जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता 2025 में झारखंड की ओर से खेल

किरीबुरू में दो दिवसीय गर्ल्स कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन सेल किरीबुरू आयरन ओर माइन की सीएसआर योजना के तहत पहल तिथि पुनर्निर्धारित: 26 व 27

Recent News

Scroll to Top