Search

प्राक्लन के अनुरुप पीसीसी सड़क का निर्माण का विरोध लोगों ने कर काम रुकवाया।

SHAILESH SINGH :- मनोहरपुर स्थित परिजातेश्वर मंदिर के बगल से से बन रही 180 फीट लंबी पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ होने के साथ हीं ग्रामीणों ने विरोध कर बंद कराया। यह सड़क 15हवें वित्त आयोग से बनाया जा रहा है। इस मामले में सूरज पांडेय ने बताया कि यह पीसीसी सड़क प्राक्लन के विपरीत बनाया जा रहा है। पीसीसी ढ़लाई से पहले पत्थर सोलिंग करना था। लेकिन पत्थर सोलिंग नहीं कर सिर्फ नीचे बालू डाल उसपर ढ़लाई किया जा रहा है। ढ़लाई 6 इंच मोटा करना है लेकिन इससे काफी कम किया जा रहा है।

ग्रामीणों के विरोध व शिकायत के बाद कार्यस्थल पर विभागीय कनिय अभियन्ता पहुंचे तथा संवेदक को प्राक्लन के अनुसार बेस में पत्थर डालने का निर्देश दिया। हालांकि उन्होंने पीसीसी की थिकनेस को सही बताया। बिना पत्थर सोलिंग के कार्य नहीं करने का निर्देश दिया।

Related

  भारत आदिवासी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सुशील बारला ने पंचायत उपबंध अधिनियम-1996 को ग्राम सशक्तिकरण का संवैधानिक आधार बताया   आजादी के 78 साल

  चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त ऑपरेशन, प्रतिबंधित माओवादी संगठन भाकपा (माओवादी) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई रिपोर्ट: शैलेश सिंह प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी)

  “हम शांति वार्ता के लिए तैयार हैं, लेकिन पहले अनुकूल माहौल जरूरी है” – रुपेश (माओवादी ज़ोनल प्रभारी)   रिपोर्ट: शैलेश सिंह (END OF

  एशिया के सबसे बड़े साल वन में गर्मी के मौसम में भी ठंडक का अनुभव, लेकिन बदलते पर्यावरणीय संतुलन से बढ़ी चिंता रिपोर्ट: शैलेश

Recent News

Scroll to Top