Search

बिरसा मुंडा एक्सीलेंस अवार्ड 2025 के विजेताओ को 15 अगस्त को बोकारो में सम्मानित किया गया।

किरीबुरू/बोकारो:

सेल (SAIL) के झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस (JGM) के तहत बिरसा मुंडा एक्सीलेंस अवार्ड 2025 के लिए विजेताओं को 15 अगस्त 2025 को बोकारो के मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ हुआ।

इंडिविजुअल कैटेगरी के विजेता

  • अरविंद बिंहा (MIOM Mechanical Services) – 3000 TPH Reclaimer के Slew Bearing Replacement में योगदान।
  • सूरज सिंह (KIOM Mining Excavation & Haulage) – डंपर ऑपरेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन।

ग्रुप कैटेगरी के विजेता

KIOM Plant Screening

  • तातिकुला कुमार (Inspur), जियाउल रज़ी (Creative), अभय झा (Technician Cum Operator), बसंत लोहार (Sr Technician Cum Operator)
  • जॉन पुरती (Attendant Cum Technician), देवेन्द्र देहुरी (Attendant Cum Technician), मंजित सिंह (Technician Cum Operator), धीरेंद्र प्रुस्टी (Sr Technician Cum Operator)

MIOM CGM Office

  • प्रद्युम्न सेठी (Deputy Chief Medical Officer)
  • शैलेश बारी (Mechanic Cum Operator)
  • हिरोनिया गोंड (Attendant Cum Technician)
  • सत्य प्रकाश (Attendant Cum Technician) – MIOM Human Resource Learning & Development

Related

डीसी नीतीश कुमार सिंह ने तिरंगा फहराया, जिले की विकास उपलब्धियों का किया विस्तार से उल्लेख रिपोर्ट : शैलेश सिंह 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके

मुख्य अतिथि डॉ. स्मिता भास्कर ने किया ध्वजारोहण, महिलाओं और बच्चों को किया सम्मानित रिपोर्ट : शैलेश सिंह सीएसआर महिला सशक्तिकरण केंद्र में 79वां स्वतंत्रता

रिपोर्ट, शैलेश सिंह। स्वतंत्रता दिवस के 79वें अवसर पर सेल, मेघाहातुबुरु के मैदान में झंडोतोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) आर.पी. सेलबम

सीजीएम प्रभारी कमलेश राय ने झंडोत्तोलन कर शहीदों को नमन, उपलब्धियां और भविष्य की योजनाएं साझा कीं रिपोर्ट – शैलेश सिंह सेल, किरीबुरू के पीसीएस

Recent News

Scroll to Top