खरसावां, संवाददाता
स्वतंत्रता दिवस (शुक्रवार) को खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान तेज आवाज निकालने वाला साइलेंसर लगे तीन मोटरसाइकिल जब्त किए गए।
अभियान में 80 से अधिक दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की गई। पुलिस ने रोड टैक्स, इंश्योरेंस, प्रदूषण प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के कागजात की पड़ताल की। ब्रेथ एनालाइजर से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी जांच हुई। मामूली कमी पाए गए वाहनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, जबकि कई ढाबों में भी पुलिस ने जांच की।
थाना प्रभारी गौरव कुमार ने कहा—
“बाइक चलाने वाले हेलमेट पहनें और कार चलाने वाले सीट बेल्ट जरूर लगाएं। सभी जरूरी कागजात साथ रखें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।”
उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना है। आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।