Search

मेघाहातुबुरु में सेल का 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, सीजीएम आर.पी. सेलबम ने झंडोतोलन कर दिए विकास के आंकड़े

रिपोर्ट, शैलेश सिंह।

स्वतंत्रता दिवस के 79वें अवसर पर सेल, मेघाहातुबुरु के मैदान में झंडोतोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) आर.पी. सेलबम ने तिरंगा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की और उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, महिलाओं, बच्चों एवं स्थानीय लोगों को संबोधित किया।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद करने और देश के विकास व अखंडता के संकल्प को दोहराने का अवसर है। उन्होंने मेघाहातुबुरु खान के मेहनती और जिम्मेदार कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि वर्ष 2024-25 में उत्पादन लक्ष्य 25 लाख मीट्रिक टन रखा गया था, जिसे 100% हासिल किया गया। नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 20 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

खदान और उत्पादन से जुड़े अहम बिंदु

  • वर्ष 2023-24 में सस्टेनेबल माइनिंग के प्रति प्रतिबद्धता के लिए 5 स्टार रेटिंग से सम्मानित।
  • सेंट्रल ब्लॉक (247.5 हेक्टेयर) में माइनिंग हेतु अनुशंसा, मार्च 2026 तक काम शुरू होने की उम्मीद।
  • नए डोज़र, पेलोडर, सेफ्टी ट्रेनिंग और बैक फिलिंग कार्य जारी।
  • 1,200 पौधारोपण, वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट प्लान और टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर का निर्माण।

सीएसआर और सामाजिक कार्य

  • 2024-25 में सीएसआर मद में ₹1 करोड़ खर्च।
  • स्थानीय युवाओं को ANM/GNM, ITI, सिलाई, प्रिंटिंग, मशरूम प्रशिक्षण और स्वरोजगार के अवसर।
  • आस-पास के गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट, पानी की सुविधा, स्कूलों में शौचालय, बच्चों को यूनिफॉर्म और सामग्री वितरण।
  • नियमित मेडिकल कैंप और दवा वितरण।
  • हॉकी ट्रेनिंग सेंटर में 45 बच्चों को रोजाना प्रशिक्षण।

टाउनशिप और बुनियादी सुविधाएं

  • हाई मास्ट टॉवर, सीसीटीवी, इंटरनेट कनेक्शन, आरओ प्लांट से स्वच्छ पानी, सड़कों की मरम्मत और टाइल्स का काम।
  • एसटीपी और ईटीपी निर्माण कार्य प्रगति पर।
  • कचरा उठाने की ठेला व्यवस्था और साफ-सफाई के प्रति अपील।

अंत में सीजीएम सेलबम ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, स्थानीय निकायों, प्रशासन, सीआईएसएफ, श्रमिक संगठनों और आम नागरिकों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

Related

डीसी नीतीश कुमार सिंह ने तिरंगा फहराया, जिले की विकास उपलब्धियों का किया विस्तार से उल्लेख रिपोर्ट : शैलेश सिंह 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके

मुख्य अतिथि डॉ. स्मिता भास्कर ने किया ध्वजारोहण, महिलाओं और बच्चों को किया सम्मानित रिपोर्ट : शैलेश सिंह सीएसआर महिला सशक्तिकरण केंद्र में 79वां स्वतंत्रता

किरीबुरू/बोकारो: सेल (SAIL) के झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस (JGM) के तहत बिरसा मुंडा एक्सीलेंस अवार्ड 2025 के लिए विजेताओं को 15 अगस्त 2025 को बोकारो

सीजीएम प्रभारी कमलेश राय ने झंडोत्तोलन कर शहीदों को नमन, उपलब्धियां और भविष्य की योजनाएं साझा कीं रिपोर्ट – शैलेश सिंह सेल, किरीबुरू के पीसीएस

Recent News

Scroll to Top