Search

“राजनगर NH-220 पर भीषण सड़क हादसा: तीन युवकों की दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम”

अहले सुबह हुई दर्दनाक घटना

रिपोर्ट: सरायकेला 

राजनगर-हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग (NH-220) के मुरुमडीह पुलिया के पास आज अहले सुबह करीब 3 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्पलेंडर मोटरसाइकिल (संख्या JH 05 DP 1703) पर सवार तीन युवक सड़क किनारे खड़ी ब्रेकडाउन हायवा (संख्या JH 22 G 8499) के पिछले हिस्से से जोरदार टकरा गए।


तीनों की मौके पर मौत

टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक—

  • लखन कुमार (27 वर्ष)
  • संजय लोहार (22 वर्ष)
  • राजु सांडिल (23 वर्ष)
    तीनों जमशेदपुर सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बस्ती, प्रेमचंद पथ के निवासी थे।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजनगर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


घटना के बाद सड़क जाम

दुर्घटना की सूचना फैलते ही आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए और चाईबासा-राजनगर मार्ग को जाम कर दिया। जाम करीब एक घंटे तक जारी रहा, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।


प्रशासन हरकत में

सूचना पाकर राजनगर सीओ और थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे। भीड़ मृतकों के परिजनों को मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रही थी।


स्थानीयों की मांग

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क किनारे खड़ी हायवा गाड़ी पर रात में उचित रिफ्लेक्टर या चेतावनी संकेत नहीं लगाए गए थे, जिससे यह हादसा हुआ। लोगों ने सख्त कार्रवाई और मृतकों के परिजनों को त्वरित आर्थिक सहायता की मांग की।

Related

लेजेंड ब्लड डोनर्स को डिजिटल सम्मान, समाजसेवा के अद्भुत उदाहरण बने 08 सेवक रिपोर्ट – शैलेश सिंह समाज में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो

बच्चों को दवा खिला कर दी गई लाइलाज बीमारी से बचाव की सीख गुवा संवाददाता। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को आदर्श मध्य विद्यालय,

रिपोर्ट – शैलेश सिंह 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को डी/26वीं वाहिनी सीआरपीएफ, किरीबुरू ने “हर घर तिरंगा” अभियान के

चाईबासा कांग्रेस भवन में राहुल गांधी का वीडियो प्रेजेंटेशन, जन जागरण अभियान की घोषणा रिपोर्ट: शैलेश सिंह लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा

Recent News

Scroll to Top