Search

तिरंगा यात्रा की जोरदार तैयारी — पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी

10 से 13 अगस्त तक निकलेगी मोटरसाइकिल और पदयात्रा रैली, हर घर फहराएगा तिरंगा

गुवा संवाददाता
आज शुक्रवार शाम 6 बजे बड़ाजामदा के भट्टीसाई में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी तिरंगा यात्रा की रूपरेखा तय करना और जिम्मेदारियों का बंटवारा करना था।

गीता कोड़ा का संबोधन — देशभक्ति का उत्सव हर घर तक पहुंचे

बैठक की शुरुआत में पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा,
“इस बार हमारा संकल्प है कि 10 अगस्त से 13 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा लहराए। तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम, संविधान और बलिदान की पहचान है। हमें मोटरसाइकिल रैली और पदयात्रा रैली के माध्यम से तिरंगा यात्रा को जन-जन तक पहुंचाना है।”

उन्होंने आगे कहा कि संविधान की दुहाई देने वाले ही आज संविधान की आत्मा को आहत कर रहे हैं, ऐसे में जनता को जागरूक करना और सही संदेश देना जरूरी है।

कार्यक्रम की रूपरेखा

बैठक में तय किया गया कि तिरंगा यात्रा तीन प्रमुख स्वरूपों में होगी—

  1. मोटरसाइकिल रैली
  2. पदयात्रा रैली
  3. हर घर तिरंगा अभियान

यह यात्रा 10 अगस्त से 13 अगस्त के बीच बड़ाजामदा, किरीबुरू, गुवा और आसपास के पंचायतों में आयोजित होगी।

जिम्मेदारियों का बंटवारा

तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के प्रभारी नियुक्त किए गए—

  • बड़ाजामदा: मनीष गुप्ता, सूरज गुप्ता
  • किरीबुरू: प्रफुल्लो महाकुड़, महेंद्र महाकुड़
  • दूधबिला पंचायत: राजेश पान, सुभाष गोप
  • गुवा: कैलाश दास, उत्तम गोच्छाईत, सागर दास, उदय सिंह, दीपक केसरी

इन प्रभारियों का काम होगा अपने-अपने क्षेत्रों में रैली के मार्ग, प्रतिभागियों की संख्या और आवश्यक संसाधनों का प्रबंधन करना।

बैठक में जोश और देशभक्ति का माहौल

बैठक में देशभक्ति के नारे गूंजते रहे। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। गीता कोड़ा ने कहा कि रैली में युवाओं, महिलाओं, बच्चों सभी की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी, ताकि स्वतंत्रता दिवस का यह उत्सव पूरे क्षेत्र में एकजुटता का संदेश दे सके।

बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता

बैठक में शंभू हाजरा, अजीत सिंह, कैलाश दास, धीरज सिंह, मदन गुप्ता, प्रफुल्लो महाकुड़, सुकेश सिंह, राजा तिर्की, विनोद कुमार साहू, मनीष गुप्ता, सूरज गुप्ता, सागर दास, नसीब खान, जितेन गुप्ता समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related

  दिरीबुरु और बड़ा जामदा पंचायत में बाइक रैली के साथ आजादी का जश्न रिपोर्ट: संदीप गुप्ता आज दिनांक 10 अगस्त 2025 को भाजपा सारंडा

मधुसूदन विद्यालय के संस्थापक, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रहे महतो के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर चक्रधरपुर संवाददाता चक्रधरपुर के मधुसूदन पब्लिक स्कूल

10 अगस्त को बूथ डे, 11 से 25 अगस्त तक डोर-टू-डोर कैंपेन कुचाई संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुचाई में एमडीए-आईडीए कार्यक्रम 2025 का शुभारंभ खूंटी

अहले सुबह हुई दर्दनाक घटना रिपोर्ट: सरायकेला राजनगर-हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग (NH-220) के मुरुमडीह पुलिया के पास आज अहले सुबह करीब 3 बजे एक भीषण सड़क

Recent News

Scroll to Top