Search

गांगदा पंचायत की विकास मांगें विधायक तक पहुँचीं

मुखिया राजू शांडिल ने सौंपा मांग पत्र, विधायक सोनाराम सिन्कू ने दिया समाधान का भरोसा

रिपोर्ट : शैलेश सिंह


मुखिया ने की विधायक से मुलाक़ात

सारंडा। गांगदा पंचायत के मुखिया सुखराम उर्फ़ राजू शांडिल ने स्थानीय विधायक सोनाराम सिन्कू से उनके आवास पर मुलाक़ात की और पंचायत की समस्याओं और विकास कार्यों से जुड़ा मांग पत्र सौंपा।


मांग पत्र में शामिल प्रमुख योजनाएं

  • रोआम गांव में बहुउद्देश्यीय भवन का निर्माण
  • यात्री शेड का निर्माण
  • बांजर बीड़ी से पुलिस कैम्प तक पीसीसी सड़क
  • घटकुड़ी से गांगदा होते पीडब्ल्यूडी रोड तक पीसीसी सड़क
  • दुईया के लाल मोहन घर से गांगदा घाट तक पीसीसी सड़क
  • बुरुसाई टोला से इचागोड्डा के बीच पुलिया
  • दुईया प्रभु सहाय घर के पास नाला पर पुलिया का निर्माण

विधायक ने दिया भरोसा

विधायक सोनाराम सिन्कू ने मुखिया राजू शांडिल को आश्वासन दिया कि इन मांगों को प्राथमिकता से संबंधित विभागों के सामने रखा जाएगा और शीघ्र समाधान की दिशा में कार्यवाही की जाएगी।

Related

  दिरीबुरु और बड़ा जामदा पंचायत में बाइक रैली के साथ आजादी का जश्न रिपोर्ट: संदीप गुप्ता आज दिनांक 10 अगस्त 2025 को भाजपा सारंडा

मधुसूदन विद्यालय के संस्थापक, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रहे महतो के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर चक्रधरपुर संवाददाता चक्रधरपुर के मधुसूदन पब्लिक स्कूल

दवाई, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व फर्नीचर समेत करीब 20 लाख की संपत्ति जलकर खाक खरसावां संवाददाता सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग स्थित असुरा (बुरूडीह) में शनिवार देर रात

10 अगस्त को बूथ डे, 11 से 25 अगस्त तक डोर-टू-डोर कैंपेन कुचाई संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुचाई में एमडीए-आईडीए कार्यक्रम 2025 का शुभारंभ खूंटी

Recent News

Scroll to Top