Search

छोटानागरा में दुर्गापूजा की तैयारियाँ तेज़, नई पूजा समिति का गठन

प्रकाश गोप बने अध्यक्ष, समिति में युवाओं को भी दी गई अहम जिम्मेदारी

रिपोर्ट: शैलेश सिंह
इस वर्ष भी छोटानागरा में श्री श्री दुर्गापूजा समिति द्वारा पारंपरिक उत्साह और श्रद्धा के साथ दुर्गापूजा आयोजन की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। पूजा आयोजन को व्यवस्थित और सफल बनाने हेतु एक नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है, जिसमें क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवियों और युवाओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

समिति में शामिल प्रमुख पदाधिकारी

  • अध्यक्ष – प्रकाश गोप
  • उपाध्यक्ष – अविनाश खंडाईत
  • सचिव – सुनील गोप
  • सहायक सचिव – समित दास, ब्रजेश नायक
  • कोषाध्यक्ष – पंकज दास
  • सहायक कोषाध्यक्ष – तारिणी गोप

अन्य समितियाँ और दायित्व

  • पंडाल संचालन – पप्पू गोप, नारद गोप, राजकुमार बारीक, भरत बारीक
  • पूजा सामग्री व्यवस्था – तरुण दास, सुदाम गोप, मानस गोप
  • प्रशासनिक व्यवस्था – मुंडा विनोद बारीक, मुंडा कानू राम चांपिया, सुषेण गोप, बामिया माझी
  • बिजली व्यवस्था – कृष्णा गोप, सुन्दर दास, लक्ष्मण बोदरा

समर्पण और संगठन का संगम

गठन के दौरान समिति के सभी सदस्यों ने इस बार की दुर्गापूजा को भव्य, शांतिपूर्ण और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाने का संकल्प लिया। समिति ने बताया कि स्थानीय समुदाय की सहभागिता से इस वर्ष पंडाल सजावट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और भक्ति भाव से ओत-प्रोत आयोजन को विशेष बनाने की तैयारी की जा रही है।

स्थानीय प्रशासन से सहयोग की उम्मीद

समिति ने पूजा आयोजन में सुरक्षा, विधि-व्यवस्था और साफ-सफाई के लिए स्थानीय प्रशासन से सहयोग की अपील की है। साथ ही समिति के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से सहयोग और सहभागिता का आग्रह किया है ताकि यह पर्व सामूहिक सौहार्द्र का प्रतीक बन सके।

Related

  दिरीबुरु और बड़ा जामदा पंचायत में बाइक रैली के साथ आजादी का जश्न रिपोर्ट: संदीप गुप्ता आज दिनांक 10 अगस्त 2025 को भाजपा सारंडा

मधुसूदन विद्यालय के संस्थापक, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रहे महतो के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर चक्रधरपुर संवाददाता चक्रधरपुर के मधुसूदन पब्लिक स्कूल

फाइलेरिया – एक खतरनाक बीमारी रिपोर्ट – शैलेश सिंह फाइलेरिया, जिसे आम भाषा में हाथी पाँव कहा जाता है, मच्छर के काटने से फैलने वाली

हो आदिवासी महासभा ने शहीदों और भगवान बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि, सामाजिक मुद्दों पर उठाई आवाज गुवा संवाददाता। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर

Recent News

Scroll to Top