बेला मेडिकल के सामने सड़क पर हुआ हादसा, राहत कार्य जारी
रिपोर्ट: शैलेश सिंह
नोवामुंडी: टाटा मेन हॉस्पिटल के पास, बेला मेडिकल के ठीक सामने बुधवार की शाम एक विशाल पीपल का पेड़ अचानक जड़ से उखड़कर सड़क पर गिर पड़ा। यह हादसा इतना अचानक और भयावह था कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पेड़ गिरते ही सड़क किनारे की कई दुकानें इसकी चपेट में आ गईं, जिससे भारी नुकसान हुआ है।
घटना के समय वहां मौजूद कई महिला-पुरुष किसी तरह जान बचाकर भागे। बावजूद इसके, कुछ लोग घायल हो गए हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी तक किसी की गंभीर स्थिति की पुष्टि नहीं हो पाई है।
पेड़ गिरने से नोवामुंडी मुख्य मार्ग पूरी तरह जाम हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचे। पेड़ को काटकर हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है ताकि यातायात जल्द सामान्य हो सके।
स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है और इस घटना को लापरवाही का नतीजा बताया है, क्योंकि लंबे समय से यह पेड़ झुकाव की स्थिति में था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। प्रशासन ने मामले की जांच कराने की बात कही है।