Search

ॐ शांति स्थल पर ट्रक हादसा: किरीबुरु-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर घंटों आवागमन बाधित

घना कोहरा और अंधेरे में मोड़ का अंदाजा नहीं लगा सका चालक, ट्रक गार्डवाल से टकराया

रिपोर्ट: शैलेश सिंह, किरीबुरु

किरीबुरु-बड़ाजामदा मुख्य सड़क मार्ग पर 26 जुलाई की देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। ॐ शांति स्थल मंदिर के समीप खतरनाक मोड़ पर एक भारी भरकम लोड लाइन ट्रक नियंत्रण खोकर गार्डवाल से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक मोड़ पर ही सड़क के बीचों-बीच अटक गया और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।

घना कोहरा और अंधेरे ने बढ़ाई परेशानी

घटना के समय घाटी क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था और साथ ही दृश्यता बेहद कम थी। बताया जा रहा है कि चालक को आगे का मोड़ साफ-साफ नहीं दिखा, जिस कारण उसने सीधा ट्रक मोड़ पर चढ़ा दिया और गार्डवाल से भिड़ा दिया। गनीमत रही कि कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन ट्रक के सड़क पर फंस जाने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

पुलिस की तत्परता से खुला जाम

घटना की सूचना मिलते ही किरीबुरु थाना प्रभारी रोहित कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थिति को देखते हुए तुरंत ट्रक को सड़क से हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। लाइन ट्रक को खिंचवाकर सड़क को क्लियर कराया गया, तब जाकर यातायात बहाल हो सका।

 

Related

मधुसूदन विद्यालय के संस्थापक, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रहे महतो के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर चक्रधरपुर संवाददाता चक्रधरपुर के मधुसूदन पब्लिक स्कूल

दवाई, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व फर्नीचर समेत करीब 20 लाख की संपत्ति जलकर खाक खरसावां संवाददाता सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग स्थित असुरा (बुरूडीह) में शनिवार देर रात

अहले सुबह हुई दर्दनाक घटना रिपोर्ट: सरायकेला राजनगर-हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग (NH-220) के मुरुमडीह पुलिया के पास आज अहले सुबह करीब 3 बजे एक भीषण सड़क

फाइलेरिया – एक खतरनाक बीमारी रिपोर्ट – शैलेश सिंह फाइलेरिया, जिसे आम भाषा में हाथी पाँव कहा जाता है, मच्छर के काटने से फैलने वाली

Recent News

Scroll to Top