Search

खरसावां पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान, सड़क सुरक्षा होगी और कड़ी

– शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : थाना प्रभारी गौरव कुमार
– दो बाइक जब्त, चालकों को दी गई सख्त चेतावनी

खरसावां संवाददाता।
सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खरसावां पुलिस ने सोमवार को भाटी चौक के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी गौरव कुमार ने किया। लगभग दो घंटे तक चले इस अभियान में पुलिस टीम ने वाहनों की कागजातों की गहन जांच की, जिनमें रोड टैक्स, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के स्वामित्व प्रमाण पत्र (ओनर बुक) शामिल थे।

ब्रेथ एनालाइजर से ड्रंक एंड ड्राइव की जांच

थाना प्रभारी गौरव कुमार की निगरानी में पुलिसकर्मियों ने ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से चालकों की शराब सेवन की स्थिति की भी जांच की। जांच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए दो बाइक चालकों को पकड़ा गया, जिनकी बाइकों को तत्काल जब्त कर लिया गया।

मामूली त्रुटियों पर दी गई चेतावनी, नियमों के पालन की सख्त हिदायत

जिन वाहन चालकों के दस्तावेजों में मामूली कमी पाई गई, उन्हें सख्त चेतावनी देकर छोड़ा गया और निर्देश दिया गया कि वे जल्द से जल्द अपने दस्तावेज अद्यतन करें। सभी चालकों को नियमों के पालन की सख्त हिदायत दी गई।

थाना प्रभारी की अपील – ‘सड़क पर जिम्मेदारी से चलाएं वाहन’

थाना प्रभारी गौरव कुमार ने अभियान के दौरान उपस्थित मीडियाकर्मियों से कहा, “बाइक चालकों को हमेशा हेलमेट पहनना चाहिए और कार चालकों को सीट बेल्ट लगानी चाहिए। वाहन चलाते समय अपने पास गाड़ी के सभी वैध कागजात रखें। किसी भी परिस्थिति में शराब पीकर वाहन न चलाएं। यह न केवल गैरकानूनी है, बल्कि जानलेवा भी हो सकता है।”

सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण ही मुख्य उद्देश्य

उन्होंने कहा कि वाहन जांच अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाना है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि आगे भी इस प्रकार के वाहन जांच अभियान नियमित तौर पर चलाए जाएंगे ताकि क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जा सके।

राहगीरों को भी किया गया जागरूक

थाना प्रभारी ने सिर्फ वाहन चालकों ही नहीं, बल्कि पैदल राहगीरों को भी यातायात नियमों के प्रति सजग रहने और जिम्मेदारी से सड़क पार करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है – चाहे वह वाहन चालक हो या पैदल चलने वाला। सभी को सजग और सतर्क रहना जरूरी है।”

खरसावां पुलिस का कड़ा संदेश – नियम तोड़ने पर नहीं मिलेगी ढील

पुलिस प्रशासन ने इस अभियान के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया है कि खरसावां थाना क्षेत्र में अब यातायात नियमों की अवहेलना को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा, “सड़क पर गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार से सिर्फ चालक की ही नहीं, बल्कि दूसरे राहगीरों और यात्रियों की जान भी खतरे में पड़ती है। इसलिए अब से ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई की जाएगी।”

नियमित रूप से चलेगा वाहन जांच अभियान

थाना प्रभारी गौरव कुमार ने जानकारी दी कि खरसावां थाना अंतर्गत विभिन्न चौक-चौराहों और व्यस्त मार्गों पर नियमित रूप से इस प्रकार के जांच अभियान चलाए जाएंगे। “हमारा मकसद है कि आम लोगों को सुरक्षित सड़क सुविधा मिले और हर कोई नियमों का पालन करे,” उन्होंने कहा।

Related

वन महोत्सव कार्यक्रम में जंगल और पर्यावरण संरक्षण पर जोर, वृक्षारोपण कर दी प्रेरणा गुवा संवाददाता। “पेड़-पौधे हैं तभी हम मनुष्य का जीवन है, पेड़-पौधे

सत्र 2025-26 के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुने गए छात्र प्रतिनिधि, उत्साह का माहौल रिपोर्ट: संदीप गुप्ता वोटिंग के जरिए हुआ चयन 13 अगस्त 2025

दक्षिण पूर्व रेलवे जोनल परामर्शदात्री समिति में पहली बार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व, सरायकेला में खुशी की लहर रिपोर्ट: शैलेश सिंह सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व

माओवादियों की बड़ी योजना का पर्दाफाश रिपोर्ट: शैलेश सिंह स्वतंत्रता दिवस पर बड़े हमले की तैयारी कर रहे प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेताओं की

Recent News

Scroll to Top