एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई
सरायकेला-खरसावां।
छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना प्रभारी बजरंग महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते गुरुवार रात अजय कुमार महतो अपने अन्य साथी के साथ मिलकर एनएच-33 पर खड़ी एक ट्रक के चालक से छिनताई की घटना को अंजाम दिया था।
इस संबंध में ट्रक चालक की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए चौका पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और अजय कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के उपरांत उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।