Search

“बालू माफियाओं पर कार्रवाई नहीं रुकेगी”—जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा एवं उपाध्यक्ष मधुश्री महतो का स्पष्ट संदेश

रात 12 बजे से 2 बजे तक खुद पहुंचकर की छापामारी, सिरूम चौक में पकड़े गये ओवरलोड हाईवा की निष्पक्ष जांच की मांग


प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनाराम बोदरा एवं मधुश्री महतो ने उठाए गंभीर सवाल

सरायकेला संवाददाता।

सरायकेला-खरसावां जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिले में अवैध बालू कारोबार पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वे हमेशा झारखंड आंदोलनकारी परिवार की बहू होने के नाते सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर चलती हैं, लेकिन आज भी भ्रष्टाचार और माफियागिरी पर रोक लगाना बड़ी चुनौती बनी हुई है। अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने भी जिला प्रशासन एवं बालू माफियाओं को एक सिक्के के दो पहलू बताते हुए कहा कि बालू तस्करी यहां चरम पर है। सरकारी राजस्व के साथ साथ पर्यावरण को भरी नुकसान हो रहा है।


“मैं खुद रात में छापेमारी करती हूं, फिर भी माफिया नहीं रुकते”

मधुश्री महतो ने कहा कि कुकडू प्रखंड समेत कई क्षेत्रों में प्रतिदिन रात को अवैध बालू लदे हाईवा का संचालन होता है।

“मैं खुद रात 12 बजे से 2 बजे तक कई बार तिरूलडीह और आसपास के इलाकों में प्रशासन के साथ छापेमारी कर चुकी हूं।”


संबंधित पदाधिकारियों को पत्र और कॉल के माध्यम से सूचना

उन्होंने बताया कि बालू माफियाओं पर कार्रवाई के लिए उन्होंने कोल्हान आयुक्त, DIG, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और जिला खनन पदाधिकारी को पत्रांक संख्या 13/2025 व 14/2025 के माध्यम से सूचना दी थी।

इसके बाद उपायुक्त द्वारा आदेश जारी कर सिरूम चौक, मिलन चौक और ईचागढ़ थाना क्षेत्र में रात 7 बजे से सुबह 7 बजे तक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।


सिरूम चौक में दो ओवरलोड हाईवा पकड़े जाने की घटना का खुलासा

मधुश्री महतो ने बताया कि दिनांक 12 जुलाई 2025 की रात लगभग 12:35 बजे सिरूम चौक पर ग्रामीणों ने दो ओवरलोड हाईवा पकड़ा और इसकी सूचना उन्हें दी।

“मैं तत्काल वहां पहुंची। अंचल अधिकारी को फोन किया लेकिन रिसीव नहीं हुआ। खनन पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी को भी सूचित किया। लगभग सुबह 5:30 बजे अंचल अधिकारी पहुंचे और कानूनी कार्रवाई की गई।”


दोनों गाड़ियों के ड्राइवर का विवरण

  • गाड़ी संख्या 1: JH1CE4317 (Tata Hyva)
  • गाड़ी संख्या 2: JH01CW4330 (Tata Hyva)

ड्राइवर: कैलाश गोप और हलधर गोप, पिता जगन्नाथ गोप, गांव जिलिंग, थाना बागमुण्डी।


“सुबह में फर्जी स्टॉक दिखाकर केस कराने का षड्यंत्र”

मधुश्री महतो ने आरोप लगाया कि पकड़े गए हाईवा के मालिक द्वारा सुबह 7 बजे उसी गाड़ी को तिरूलडीह सरकारी बालू घाट से उठाकर फर्जी स्टॉक दिखाया जा रहा है और उनके समर्थकों पर झूठा मुकदमा करने की कोशिश हो रही है।

“मेरे पास रात में गाड़ियों के खड़े रहने का लाइव वीडियो है। ऐसे में सुबह का स्टॉक दिखाना धोखा है।”


निष्पक्ष जांच की मांग, CCTV फुटेज से सच्चाई सामने लाने की अपील

उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि सिरूम चौक में लगे CCTV कैमरों का फुटेज जांचा जाए ताकि सच्चाई उजागर हो सके।

“मैं सरकार के पंचायत राज अधिनियम 2001 के तहत काम कर रही हूं। अगर किसी निर्दोष पर झूठा केस किया गया तो हम अनशन पर बैठेंगे।”


बालू चालान अगर वैध है, तो गाड़ी रात में क्यों चलती है?

उपाध्यक्ष ने सवाल उठाया कि—

“अगर बालू लदे हाईवा गाड़ी वैध चालान और कागजात के साथ चलते हैं, तो रात में क्यों चलते हैं? कई बार तिरूलडीह से नीमडीह के बीच रात में हाईवा पलटी हुई है। क्या उसका भी केस हुआ?”


कई गांवों में पलटी हाईवा पर कार्रवाई नहीं

उन्होंने कहा कि डाटम, छातरडीह, जामडीह, बान्दु, पुरियारा आदि क्षेत्रों में भी ऐसी घटनाएं हुई हैं जो समाचार पत्रों में प्रकाशित हो चुकी हैं।

“इन मामलों में भी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। माफिया पर कार्रवाई हो और निर्दोष पर नहीं।”


“सच्चाई के रास्ते पर हूं, दबाव में नहीं झुकूंगी”

मधुश्री महतो ने कहा कि कुछ लोग क्षेत्र को अशांत करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे सच के रास्ते से नहीं हटेंगी।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाने का निर्देश, हाटगम्हरिया-बलंडिया चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी के आदेश रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

Recent News

Scroll to Top