समय रहते इलाज मिलने से बच्चे की जान बची, परिजनों में राहत
गुवा संवाददाता।
गुवा थाना क्षेत्र के दिरीबुरु पंचायत अंतर्गत ठाकुरा गांव में गुरुवार को एक 5 वर्षीय मासूम बच्चे को सांप ने डंस लिया। पीड़ित बच्चे की पहचान गोरे चाम्पिया के पुत्र लालमोहन चाम्पिया (5 वर्ष) के रूप में हुई है।
परिजनों के मुताबिक, गुरुवार शाम को स्कूल से लौटने के बाद लालमोहन घर के बगल में अमरूद तोड़ने गया था। इसी दौरान अचानक उसके बाएं पैर के अंगूठे में सांप ने डंस लिया।
घटना के बाद घबराए लालमोहन ने तुरंत अपने माता-पिता को जानकारी दी। परिवार के लोग बिना देर किए उसे लेकर गुवा सेल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे खतरे से बाहर बताया है।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, समय रहते अस्पताल लाए जाने के कारण बच्चे की स्थिति अब सामान्य है। फिलहाल उसे अस्पताल में निगरानी में रखा गया है।
गांव के लोगों ने भी बच्चे की कुशलता पर राहत की सांस ली है। ग्रामीणों ने सांप काटने जैसी घटनाओं से सतर्क रहने की अपील की है।