Search

मुर्गामहादेव स्टेशन के पास लौह अयस्क से लदी मालगाड़ी बेपटरी, अप-डाउन दोनों लाइनें ठप!

रिपोर्ट: शैलेश सिंह

चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत मुर्गामहादेव स्टेशन के पास रविवार दोपहर लगभग 2 बजे एक बड़ी रेल दुर्घटना हुई। लौह अयस्क से लदी मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई, जिससे अप और डाउन दोनों ट्रैकों पर रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया।

दोनों लाइनें प्रभावित, पुरी-बड़बिल एक्सप्रेस भी रुकी

मालगाड़ी देवझर से क्योंझर की ओर जा रही थी। हादसे में मालगाड़ी की एक बोगी अप-लाइन की ओर झुक गई, जिससे दोनों ट्रैक पूरी तरह अवरुद्ध हो गए।
पुरी-बड़बिल एक्सप्रेस को मुर्गामहादेव स्टेशन के आउटर पर रोक दिया गया है।

रिलीफ ट्रेन भी बेपटरी, संकट गहराया

रेल प्रशासन की ओर से तुरंत कार्रवाई करते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय से अधिकारी, इंजीनियरिंग और तकनीकी टीम क्रेन के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। रिलीफ ट्रेन के माध्यम से बेपटरी हुई बोगी को उठाने और ट्रैक पर लाने का प्रयास शुरू हुआ।

लेकिन हैरानी की बात यह रही कि रिलीफ ट्रेन के द्वारा जब बेपटरी मालगाड़ी के डिब्बे को उठाकर ले जाया जा रहा था, उसी दौरान वह दोबारा बेपटरी हो गई। इससे हालात और ज्यादा गंभीर हो गए हैं।

डीआरएम और अन्य अधिकारी मौके पर, बहाली कार्य जारी

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के डीआरएम समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। फिलहाल क्रेन और अन्य उपकरणों के जरिये ट्रैक को क्लियर करने का कार्य जारी है। अधिकारियों का कहना है कि परिचालन बहाल करने में अभी कुछ और घंटे लग सकते हैं।

क्या कह रहे हैं अधिकारी?

 अधिकारी सूत्रों ने बताया:

“हमारी प्राथमिकता है कि दोनों लाइनों को जल्द से जल्द दुरुस्त कर ट्रेनों का परिचालन बहाल किया जाए। तकनीकी कारणों से रिलीफ ट्रेन के दौरान दोबारा बोगी बेपटरी हुई है, जिसे तुरंत संभाला जा रहा है।”

यात्रियों की परेशानी बढ़ी, लंबी दूरी की ट्रेनें प्रभावित

दोनों लाइनों पर परिचालन ठप हो जाने से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। कई ट्रेनों को आउटर पर रोक दिया गया है, वहीं कुछ ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट करने की संभावना भी जताई जा रही है।

Related

रात 12 बजे से 2 बजे तक खुद पहुंचकर की छापामारी, सिरूम चौक में पकड़े गये ओवरलोड हाईवा की निष्पक्ष जांच की मांग प्रेस कॉन्फ्रेंस

समय रहते इलाज मिलने से बच्चे की जान बची, परिजनों में राहत गुवा संवाददाता। गुवा थाना क्षेत्र के दिरीबुरु पंचायत अंतर्गत ठाकुरा गांव में गुरुवार

  मानसून में सर्पदंश की घटनाओं में बढ़ोतरी की आशंका पर जिला प्रशासन ने जारी किए जरूरी दिशा-निर्देश रिपोर्ट: सरायकेला-खरसावां मानसून के मौसम में सर्पदंश

  रात में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन नहीं बच सकी शुरू अंगारिया की जान रिपोर्ट: शैलेश सिंह कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र अंतर्गत बुंडू पंचायत के बुंडू

Recent News

Scroll to Top