Search

बड़ाजामदा में सड़क पर जानलेवा गड्ढा: प्रशासन और खदान प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप, चक्का जाम की चेतावनी

बारिश में गड्ढा बना हादसों का कारण, स्थानीय लोग परेशान, कई बार दी गई लिखित शिकायतें बेअसर

गुवा संवाददाता |

बड़ाजामदा नोवामुंडी मुख्य सड़क पर भट्टी साईं पेट्रोल पंप के समीप बना एक बड़ा गड्ढा आम लोगों और वाहन चालकों के लिए हादसों का कारण बनता जा रहा है। भारी वाहनों के लगातार परिचालन के कारण यह गड्ढा गहराता ही जा रहा है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

बारिश में डूब जाता है गड्ढा, नहीं दिखता खतरा
बारिश के मौसम में गड्ढे में पानी भर जाने से वाहन चालकों को गड्ढे का अंदाजा नहीं लग पाता। कई बार छोटे-बड़े वाहन इस गड्ढे में फंस जाते हैं और पलटने की नौबत आ जाती है। मोटरसाइकिल चालकों के लिए तो यह गड्ढा रोज का संकट बन गया है। लोग रोज गिर रहे हैं और चोटिल हो रहे हैं।

हर रोज लगती है लंबी जाम की कतार

गड्ढे में वाहनों के फंसने के कारण मुख्य सड़क पर घंटों तक जाम लग जाता है। नोवामुंडी-बड़ाजामदा मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बाधित हो जाती है। इससे स्कूली बच्चे, मरीज और ऑफिस जाने वाले लोगों को भी परेशानी होती है।

बार-बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गड्ढे को भरवाने के लिए बड़ाजामदा प्रशासन और निजी खदान प्रबंधन को कई बार लिखित आवेदन दिया गया है, लेकिन आज तक न तो मरम्मत हुई और न ही कोई स्थायी समाधान निकाला गया।

लोगों ने दी चेतावनी: सड़क नहीं बनी तो करेंगे चक्का जाम

इससे नाराज होकर बड़ाजामदा वासियों ने स्थानीय प्रशासन और निजी खदान प्रबंधन को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द से जल्द सड़क मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे और मुख्य सड़क पर चक्का जाम करेंगे।

स्थानीय निवासी राजेश ने कहा, “हमने कई बार आवेदन दिया है। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। अब सड़क मरम्मत नहीं हुई तो हम चुप नहीं बैठेंगे।”

एक अन्य निवासी अनिल ने कहा, “बारिश के समय गड्ढे में गाड़ी फंस जाती है। छोटे बच्चों और महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। यह सीधे-सीधे जनता की उपेक्षा है।”

प्रशासन और खदान प्रबंधन पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब सड़क से भारी वाहनों का परिचालन हो रहा है तो उसे मेंटेन करना भी खदान प्रबंधन की जिम्मेदारी बनती है। लेकिन प्रशासन और प्रबंधन दोनों ही जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रहे हैं।

जल्द मरम्मत की मांग, नहीं तो आंदोलन तय

लोगों ने दो टूक कहा है कि अब और इंतजार नहीं किया जाएगा। अगर एक सप्ताह के अंदर सड़क की मरम्मत शुरू नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Related

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

रात 12 बजे से 2 बजे तक खुद पहुंचकर की छापामारी, सिरूम चौक में पकड़े गये ओवरलोड हाईवा की निष्पक्ष जांच की मांग प्रेस कॉन्फ्रेंस

समय रहते इलाज मिलने से बच्चे की जान बची, परिजनों में राहत गुवा संवाददाता। गुवा थाना क्षेत्र के दिरीबुरु पंचायत अंतर्गत ठाकुरा गांव में गुरुवार

  मानसून में सर्पदंश की घटनाओं में बढ़ोतरी की आशंका पर जिला प्रशासन ने जारी किए जरूरी दिशा-निर्देश रिपोर्ट: सरायकेला-खरसावां मानसून के मौसम में सर्पदंश

Recent News

Scroll to Top