Search

गुवा विस्थापन पर जोबा मांझी का ऐलान: “गुवा के एक भी परिवार को उजड़ने नहीं देंगे, जमीन के असली मालिक स्थानीय लोग हैं”

गुवा, नोवामुंडी प्रखंड, 16 जुलाई।

सेल प्रबंधन द्वारा गुवा में स्थानीय लोगों के विस्थापन को लेकर जारी विवाद के बीच बुधवार को झारखंड की दिग्गज नेत्री व राज्यसभा सांसद जोबा मांझी ने गुवा पहुंचकर विस्थापित हो रहे ग्रामीणों से मुलाकात की और स्पष्ट रूप से कहा कि गुवा के एक भी परिवार को विस्थापित नहीं होने दिया जाएगा।

सांसद के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी के पदाधिकारी भी मौजूद थे। जाटा हाटिंग बस्ती में विस्थापित होने की आशंका में जी रहे लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं।

विस्थापित परिवारों ने सांसद से लगाई गुहार

ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि सेल प्रबंधन विस्तारीकरण के नाम पर वर्षों से बसे गरीब परिवारों को उजाड़ने का काम कर रही है। सर्वे में लगभग 100 परिवारों के नाम छूट गए हैं।

ग्रामीणों की मांग:

  • विस्थापन से पूर्व नए सिरे से सर्वे।
  • सभी परिवारों का समुचित पुनर्वास।
  • स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता के साथ रोजगार।

संसद तक उठेगी गुवा के विस्थापितों की आवाज

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद जोबा मांझी ने कहा,

“गुवा के एक भी परिवार को उजड़ने नहीं देंगे। विस्थापित जमीन के असली मालिक यहां के स्थानीय लोग हैं। यदि जरूरत पड़ी तो इस मसले को संसद में भी उठाएंगे।”

उन्होंने कहा कि यदि स्थानीय लोगों की अनदेखी की गई तो बड़ा जनआंदोलन होगा।

सेल सीजीएम के साथ सांसद की सीधी बातचीत

ग्रामीणों से बातचीत के बाद सांसद जोबा मांझी ने सेल गुवा के सीजीएम कमल भास्कर को डायरेक्टर बंगला बुलाकर विस्थापन के मसले पर वार्ता की।
सांसद ने स्पष्ट कहा:

  • विस्थापन से पहले सभी परिवारों का पुनर्वास अनिवार्य।
  • स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार में प्राथमिकता मिले।

सांसद का दो टूक संदेश:

“रोजगार भी नहीं देंगे और जमीन से भी बेदखल करेंगे, तो सेल को यहां माइंस चलाना मुश्किल कर देंगे।”

सीजीएम कमल भास्कर ने आश्वासन दिया कि सभी बिंदुओं पर सकारात्मक पहल की जाएगी।

झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन ने उठाई जिला बदर मुद्दा

वार्ता के दौरान झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन के महामंत्री अंतर महाकुड़ भी सांसद जोबा मांझी से मिले। उन्होंने बताया कि यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है, जबकि आरोपों की निष्पक्ष जांच नहीं हुई है।

महामंत्री ने सांसद से न्याय दिलाने की मांग की। इस पर सांसद ने कहा कि उपायुक्त से बात कर मामले को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।

जनसभा में झामुमो नेताओं की जोरदार उपस्थिति

इस मौके पर झामुमो के कई बड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे:

  • जिलाध्यक्ष सोनाराम देवगम
  • सचिव राहुल आदित्य
  • जिला परिषद अध्यक्ष व महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन
  • मुखिया लिपी मुंडा
  • युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंकू
  • मोहम्मद तबारक
  • प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा देवगम
  • बुधराम लागुरी
  • जिला उपाध्यक्ष प्रेमनाथ गुप्ता
  • वृंदावन गोप
  • जीरेन सिंकू
  • अशोक दास

अंतिम बात:

सांसद जोबा मांझी के गुवा दौरे ने स्थानीय लोगों में नई उम्मीद जगाई है। अब देखना है कि सेल प्रबंधन अपने आश्वासन पर कितना अमल करता है, और यह मुद्दा संसद तक पहुंचता है या नहीं। लेकिन इतना तय है कि गुवा में विस्थापन को लेकर माहौल गर्म है और जनभावना पूरी तरह से स्थानीय लोगों के पक्ष में है।

Related

पिरो प्रखंड के नारायणपुर (पचमा) पंचायत में युवा चेहरा उभर कर सामने, अगर सीट रही अनारक्षित तो विजेश सिंह लड़ेंगे चुनाव हर हाथ में काम,

समय रहते इलाज मिलने से बच्चे की जान बची, परिजनों में राहत गुवा संवाददाता। गुवा थाना क्षेत्र के दिरीबुरु पंचायत अंतर्गत ठाकुरा गांव में गुरुवार

  मानसून में सर्पदंश की घटनाओं में बढ़ोतरी की आशंका पर जिला प्रशासन ने जारी किए जरूरी दिशा-निर्देश रिपोर्ट: सरायकेला-खरसावां मानसून के मौसम में सर्पदंश

  झाड़-फूंक छोड़ सीधे अस्पताल ले गए महिला को, समय पर इलाज से बची जान रिपोर्ट: शैलेश सिंह कोल्हान रिजर्व वन के सुदूरवर्ती बुंडू गांव

Recent News

Scroll to Top