Search

आदित्यपुर में बिजली बिल के खिलाफ उपभोक्ताओं का हंगामा, स्मार्ट मीटर हटाने की मांग

 

तीन प्रमुख मांगों को लेकर झारखंड बिजली वितरण निगम कार्यालय में प्रदर्शन

आदित्यपुर, 15 जुलाई 2025।
आदित्यपुर में बिजली उपभोक्ताओं का गुस्सा मंगलवार को सड़कों पर दिखाई दिया। इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों उपभोक्ताओं ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के आदित्यपुर कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने बिजली बिल से जुड़ी समस्याओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तीन प्रमुख मांगों को रखते हुए विभागीय अधिकारियों से जवाब मांगा।


उपभोक्ताओं की तीन प्रमुख मांगें:

  1. 200 यूनिट मुफ्त बिजली सभी को:
    उपभोक्ताओं ने कहा कि झारखंड सरकार की ओर से घोषित 200 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा सभी उपभोक्ताओं को समान रूप से मिलनी चाहिए। जिनका मासिक खपत 200 यूनिट से अधिक है, उन्हें भी पहले 200 यूनिट फ्री और उसके बाद का बिल ही वसूला जाए।
  2. स्मार्ट मीटर की गड़बड़ी पर सवाल:
    प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर में बिजली की रीडिंग सामान्य खपत से 2-3 गुना तक आ रही है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर में तकनीकी गड़बड़ी है, इसलिए उसे हटाकर पुराने मीटर पुनः लगाए जाएं।
  3. बिलिंग में गड़बड़ी और फोटो रीडिंग की समस्या:
    कई उपभोक्ताओं ने शिकायत की कि मीटर रीडिंग के समय फोटो स्पष्ट नहीं आता, जिससे बिलिंग में गलत गणना हो रही है। इस गलती की भरपाई बिजली विभाग करे और उपभोक्ताओं को राहत दे।

एसडीओ ने जताई सीमित जिम्मेदारी

प्रदर्शनकारियों से बातचीत में बिजली विभाग के एसडीओ ने स्पष्ट किया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर एजेंसी के माध्यम से सरकार द्वारा लगाए गए हैं। विभाग के पास इसे बदलने का सीधा अधिकार नहीं है।

एसडीओ ने कहा, “अगर उपभोक्ताओं को मीटर या बिलिंग में कोई समस्या है तो वे लिखित शिकायत दें। विभागीय टीम जांच करेगी और जरूरत पड़ी तो मीटर बदलने की प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी।”


आंदोलन में शामिल प्रमुख लोग

इस प्रदर्शन में महेंद्र मंडल, ओ.पी. पांडे, श्यामल सुमन, संतोष कुमार, दीपक कुमार, रोहित शर्मा, लीला पंडित समेत दर्जनों बिजली उपभोक्ता शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में कहा कि अगर विभाग ने उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।


उपभोक्ताओं का अल्टीमेटम:

प्रदर्शनकारी उपभोक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि यदि अगले 15 दिनों में उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे बड़े पैमाने पर धरना-प्रदर्शन और सड़क जाम करेंगे।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

रात 12 बजे से 2 बजे तक खुद पहुंचकर की छापामारी, सिरूम चौक में पकड़े गये ओवरलोड हाईवा की निष्पक्ष जांच की मांग प्रेस कॉन्फ्रेंस

Recent News

Scroll to Top