Search

माँ काली व शीतला माँ की कृपा या चमत्कार? मंदिर में चोरी करने घुसा चोर मूर्ति के सामने हीं बेहोश गिरा

माता की चरणों के सामने अचेत पडा़ चोर

बड़ाजामदा में अद्भुत घटना, चोरी के सामान समेत पकड़ा गया नशे में धुत चोर

रिपोर्ट: शैलेश सिंह एवं संदीप गुप्ता

बड़ाजामदा में एक चमत्कार सरीखी घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। टंकीसाई निवासी नशेड़ी युवक वीर नायक, पिता विजय नायक, ने मंगलवार की अहले सुबह बड़ाजामदा स्थित माँ काली एवं शीतला मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की। लेकिन चोरी कर भागने से पहले ही वह मंदिर प्रांगण में बेहोश होकर गिर पड़ा।

चोर को पकड़ ले जाती पुलिस

सुबह जब स्थानीय लोग मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर का दरवाजा टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो माँ शीतला की प्रतिमा के सामने वही युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था।

चोरी करने आया, लेकिन बाहर नहीं निकल पाया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चोर ने मंदिर के दानपेटी का ताला तोड़ा और मूर्ति पर लगे सोने-चांदी के आभूषण भी उतार लिए। लेकिन नशे की हालत और टी-10 नामक नींद की गोली खाने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई और वह मूर्ति के सामने ही बेसुध पड़ा रह गया।

 

माता की चरणों के सामने अचेत पडा़ चोर

स्थानीय समाजसेवी मदन गुप्ता को घटना की सूचना दी गई। वे सुबह चार बजे मंदिर पहुंचे और सबसे पहले मंदिर का दरवाजा बंद कर दिया, ताकि और कोई अंदर न जा सके। इसके बाद बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बालेश्वर ऊरांव को सूचना दी गई।

पुलिस पहुंची, चोर को उठाया और जेब से बरामद हुआ चोरी का सामान

थाना प्रभारी बालेश्वर ऊरांव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पूरी घटना की वीडियोग्राफी करवाई गई। मंदिर का गेट खोलकर अंदर देखा गया तो चोर अभी भी प्रतिमा के सामने गहरी नींद में सोया हुआ था।

चोर के जेब से चोरी का समान निकालती पुलिस

काफी प्रयास के बाद उसे होश में लाया गया और उसकी जेब की तलाशी ली गई। तलाशी में मंदिर के दानपेटी से निकाले गए पैसे, आभूषण आदि एक प्लास्टिक में रखा समान बरामद हुआ। साथ ही उसकी जेब से निंद की गोली टी-10 भी मिली।

थाना प्रभारी का बयान: अत्यधिक नशा व निंद की वजह से चोर भाग नहीं पाया

थाना प्रभारी बालेश्वर ऊरांव ने बताया: “हम रात लगभग ढाई बजे तक पेट्रोलिंग कर लौटे थे। इसके बाद यह घटना घटी। चोर ने तीन-चार नींद की गोली खाकर मंदिर में चोरी करने की कोशिश की। लेकिन गोली का असर इतना तेज था कि चोरी के बाद वह भागने की बजाय मूर्ति के सामने ही गिर गया। उसके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।”

गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म: माँ ने चोर को रोका?

पूरे बड़ाजामदा क्षेत्र में इस घटना को लेकर अलग ही माहौल बन गया है। लोग इसे माँ काली और शीतला माँ की कृपा या चमत्कार मान रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि माँ ने खुद अपने मंदिर से आभूषण और पैसे चुराने वाले चोर को बाहर जाने ही नहीं दिया और उसे मूर्ति के सामने ही अचेत कर दिया।

मंदिर का गेट खोलने के दौरान विडिओ बनाती पुलिस

स्थानीय श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया:

  • मदन गुप्ता कहते हैं, “यह कोई सामान्य बात नहीं है। माँ ने अपनी संपत्ति की रक्षा खुद की है।”
  • अनिल सिंह ने कहा, “चोर चाहे कितना भी चालाक हो, माँ की मर्जी के बिना कुछ नहीं कर सकता।”
  • श्रीराम सिंह ने बताया, “हमने पहली बार ऐसा चमत्कार देखा कि चोर खुद मूर्ति के सामने फंसा रह गया।”

पुलिस कर रही है आगे की जांच

बड़ाजामदा पुलिस चोर वीर नायक से गहन पूछताछ कर रही है कि उसने चोरी के लिए किस समय मंदिर में प्रवेश किया और कितनी मात्रा में नींद की गोली ली थी।

चोर के खिलाफ दर्ज मामला:

  • चोरी
  • मंदिर संपत्ति को नुकसान पहुंचाना
  • नशे की हालत में सार्वजनिक स्थान पर अपराध

आस्था और कानून दोनों सक्रिय

जहां एक तरफ माँ काली और शीतला माँ के भक्तों में आस्था और श्रद्धा और मजबूत हुई है, वहीं पुलिस ने कानून का पालन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

बड़ाजामदा के लोग अब इस घटना को उदाहरण बनाकर नई पीढ़ी को यह संदेश दे रहे हैं कि धार्मिक स्थानों पर चोरी या अपराध करने वालों का अंजाम कभी भी अच्छा नहीं होता।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाने का निर्देश, हाटगम्हरिया-बलंडिया चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी के आदेश रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

Recent News

Scroll to Top