Search

उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक: स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए दिए सख्त निर्देश

सरायकेला, 14 जुलाई 2025।

जिला उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज जिला समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त और प्रभावी बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय और निर्देश जारी किए गए।

स्वास्थ्य केंद्रों में संसाधनों का समुचित उपयोग सुनिश्चित करने पर जोर

उपायुक्त ने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं उपकेंद्रों में उपलब्ध मानव संसाधन और उपकरणों का अधिकतम उपयोग किया जाए ताकि आम नागरिकों को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

24×7 आपातकालीन सेवाएं अनिवार्य

बैठक में यह निर्देश दिया गया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चौबीसों घंटे आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

VHND और विशेष चिकित्सा शिविर नियमित रूप से आयोजित होंगे

टीकाकरण, दिव्यांग जांच, टीबी, मलेरिया, फाइलेरिया और कुष्ठ रोग से संबंधित विशेष शिविरों का नियमित आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर तक सेवाएं पहुंचनी चाहिए।

एम्बुलेंस और ममता वाहन संचालन की निगरानी अनिवार्य

सभी एम्बुलेंस और ममता वाहनों को स्वास्थ्य केंद्रों से टैग कर उनके संचालन की सतत निगरानी करने को कहा गया। उपायुक्त ने यह भी कहा कि किसी भी वाहन के अनुपलब्ध रहने की स्थिति में संबंधित कर्मियों पर जवाबदेही तय की जाएगी।

गर्भवती महिलाओं के लिए सास-बहू-पति सम्मेलन अनिवार्य

प्रत्येक तीन माह पर गांव स्तर पर सास-बहू-पति सम्मेलन आयोजित कर गर्भावस्था, पोषण, स्वास्थ्य जांच और स्तनपान जैसे मुद्दों पर जनजागरूकता बढ़ाई जाएगी। उपायुक्त ने इसे मिशन मोड में लागू करने के निर्देश दिए।

कम वजन वाले नवजातों की विशेष देखभाल पर बल
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कम वजन वाले नवजात शिशुओं की पहचान कर उन्हें SNCU/MTC में भर्ती कराया जाए और उन्हें पोषणयुक्त आहार व आवश्यक चिकित्सा सुविधा दी जाए।

मानसून बीमारियों के लिए सतर्कता

डायरिया, मलेरिया जैसी मानसूनी बीमारियों के नियंत्रण के लिए उपायुक्त ने जल गुणवत्ता परीक्षण और स्वास्थ्य जांच को नियमित करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में इसके लिए विशेष टीम बनाने पर जोर दिया गया।

केंद्रवार माइक्रो-प्लान तैयार करने के निर्देश

सभी स्वास्थ्य केंद्रों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के अनुसार केंद्रवार माइक्रो-प्लान तैयार करें ताकि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो सके।

धीमी प्रगति वाले ANM और CHO को नोटिस

बैठक में समीक्षा के दौरान जिन क्षेत्रों में स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति धीमी पाई गई, वहां कार्यरत ANM और CHO को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश उपायुक्त ने दिए।

सिविल सर्जन और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी
बैठक में सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

उपायुक्त का स्पष्ट संदेश: लापरवाही नहीं चलेगी

बैठक के अंत में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में किसी भी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देना ही विभाग का प्रमुख कर्तव्य है और इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाने का निर्देश, हाटगम्हरिया-बलंडिया चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी के आदेश रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

Recent News

Scroll to Top