Search

पहली सोमवारी पर शिवभक्ति में डूबा गुवा: तीनों शिवालयों में गूंजे ‘बोल बम’, श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

गुवा संवाददाता।

श्रावण मास की पहली सोमवारी पर गुवा में शिवभक्ति का उल्लास देखते ही बन रहा था। गुवा के तीन प्रमुख शिवालय—कुसुम घाट शिवालय, गुवा रेलवे कॉलोनी शिवालय और योग नगर शिवालय में सोमवार तड़के 4:00 बजे से ही श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक की परंपरा निभाई। पूरे वातावरण में ‘बोल बम’ के जयकारों की गूंज रही।

तीनों शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

सुबह से ही गुवा बाजार स्थित कुसुम घाट के समीप शिवालय, गुवा रेलवे कॉलोनी शिवालय और योग नगर शिवालय में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं। हर हाथ में गंगाजल की कलश और मन में बाबा भोलेनाथ के प्रति आस्था लिए लोग जल चढ़ाने पहुंचे।

भीड़ नियंत्रण के लिए गुवा प्रशासन मुस्तैद

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गुवा प्रशासन ने तीनों शिवालयों में पुलिस बल की तैनाती कर दी थी। पुलिस कर्मी पूरी सजगता के साथ भीड़ को नियंत्रित कर रहे थे ताकि किसी श्रद्धालु को असुविधा न हो।

कुसुम घाट शिवालय में भोग वितरण जारी

कुसुम घाट शिवालय में मंदिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी और खीर का भोग वितरण दोपहर 12 बजे से शुरू किया गया, जो खबर लिखे जाने तक जारी था। भक्त भोग ग्रहण कर बाबा का प्रसाद पाकर अपने को धन्य महसूस कर रहे थे।

 

योग नगर शिवालय में समाजसेवी पंकज गुप्ता ने बढ़ाई सेवा भावना

योग नगर स्थित शिवालय में समाजसेवी पंकज गुप्ता की ओर से भी पहले सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओं को खिचड़ी व खीर का भोग वितरित किया गया। पंकज गुप्ता ने कहा कि यह सेवा कार्य हर वर्ष किया जाता है और बाबा की कृपा से आगे भी जारी रहेगा।

शिवभक्ति और सेवा का अद्भुत संगम

गुवा में पहली सोमवारी पर शिवभक्ति के साथ-साथ सेवा कार्य भी देखने को मिला। जहां एक ओर श्रद्धालु भोलेनाथ के जलाभिषेक में लीन थे, वहीं दूसरी ओर समाजसेवी और मंदिर कमेटी द्वारा भोग वितरण की व्यवस्था भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रही।

गुवा में पहली सोमवारी की झलकियों ने सबका मन मोहा

गुवा के लोग मानते हैं कि सावन की पहली सोमवारी पर जलाभिषेक करने से विशेष पुण्य फल की प्राप्ति होती है। इस विश्वास और आस्था ने गुवा को एक बार फिर श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंग दिया।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

  श्रद्धालुओं और वाहनों के प्रवेश शुल्क को सावन माह के लिए किया गया पूरी तरह समाप्त जमशेदपुर, 15 जुलाई 2025। दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी

झारखंड पर्यटन विभाग का सराहनीय प्रयास, जिला प्रशासन व स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी रिपोर्ट : शैलेश सिंह। झारखंड पर्यटन विभाग द्वारा पश्चिमी सिंहभूम जिले

Recent News

Scroll to Top