Search

खूंटपानी के खूंटा गांव में सड़क जर्जर, ग्रामीणों ने भारी वाहनों के आवागमन पर रोक और मरम्मती की मांग उठाई

सांसद प्रतिनिधि साकरी दोंगो ने किया स्थलीय निरीक्षण, ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के साथ हुई चर्चा

सरायकेला संवाददाता ।

खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत रुईडीह पंचायत के खूंटा गांव में लीडिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा संचालित कार्यों के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा है कि जिस रूट से कंपनी के भारी वाहन गुजर रहे हैं, वह रैयती जमीन है और वहां कोई पक्की सड़क नहीं है। ऐसे में बारिश के मौसम में कीचड़ और जलजमाव के कारण आम लोगों, खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों और मध्यान्ह भोजन वितरण कार्य में गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है।

सड़क पर कीचड़, स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को हो रही दिक्कत

ग्रामीणों ने मांग की है कि फिलहाल भारी वाहनों का आवागमन बंद कराया जाए और जल्द से जल्द सड़क की मरम्मती कराई जाए। बारिश के कारण निजी सड़क पूरी तरह से कीचड़युक्त हो चुकी है। बच्चों को स्कूल पहुंचने में कठिनाई हो रही है और जरूरी सामग्री, जैसे मध्यान्ह भोजन लाने में भी समस्या आ रही है।

सांसद प्रतिनिधि साकरी दोंगो ने किया निरीक्षण

इस समस्या की जानकारी मिलने पर सांसद प्रतिनिधि सह प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष साकरी दोंगो ने क्षेत्र का दौरा कर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वयं देखा कि सड़क पर गहरा कीचड़ जमा है और वाहनों के गुजरने से स्थिति और भी बदतर हो जाती है।

साकरी दोंगो ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा:

“यह मामला तुरंत संबंधित अधिकारियों और कंपनी प्रबंधन के समक्ष उठाया जाएगा। ग्रामीणों को हो रही परेशानी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।”

जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने एक स्वर में उठाई मांग

निरीक्षण के दौरान कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडरी, ओबीसी प्रखंड अध्यक्ष हरिचरण कुमार, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अजित कांडेयंग, उदय पुरती सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने एकमत होकर सड़क की शीघ्र मरम्मती और भारी वाहनों पर अस्थायी रोक लगाने की मांग की।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

कंपनी प्रबंधन से जवाबदेही तय करने की मांग

ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि लीडिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी को निर्देश दिया जाए कि वह ग्रामीण सुविधा का ध्यान रखे और सड़क मरम्मती का कार्य प्राथमिकता पर करे।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

रात 12 बजे से 2 बजे तक खुद पहुंचकर की छापामारी, सिरूम चौक में पकड़े गये ओवरलोड हाईवा की निष्पक्ष जांच की मांग प्रेस कॉन्फ्रेंस

Recent News

Scroll to Top