Search

स्वतंत्रता दिवस खेल मिलन समारोह को लेकर किशोर संघ स्पोर्ट्स क्लब की बैठक संपन्न

युवा खिलाड़ियों की भागीदारी और आयोजन समिति का गठन

गुवा (संवाददाता)।
स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले खेल मिलन समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार देर शाम गुवा के कल्याण नगर स्थित किशोर संघ क्लब परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पंचम जॉर्ज सोय ने की।

बैठक में मुख्य रूप से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले खेलकूद प्रतियोगिताओं की रूपरेखा तय करने, आयोजन समिति का गठन करने तथा खेलों को बढ़ावा देने के लिए युवा वर्ग की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई।

बैठक में क्षेत्र के भूतपूर्व, वर्तमान व भविष्य के खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और खेलों के प्रति अपनी एकजुटता का परिचय दिया।

सर्वसम्मति से बनी आयोजन समिति इस प्रकार घोषित की गई:

  • अध्यक्ष: पंचम जॉर्ज सोय एवं मनोज बाखला
  • उपाध्यक्ष: सिरिप हांसदा एवं समीर हलधर
  • सचिव: दिनेश नाग एवं प्रभात कुमार हाजरा
  • सह सचिव: विजय दास एवं जीवन हांसदा
  • कोषाध्यक्ष: गणेश मिश्रा एवं लक्ष्मण तांती
  • सह कोषाध्यक्ष: शेख जावेद एवं विजय डुंगडुंग

इसके अलावा समिति में अभिषेक तिर्की, पीटर लकड़ा, पॉली तिर्की, परविनाश तिग्गा, अलेक्स लकड़ा, राहुल कश्यप, नागेंद्र ठाकुर, मोहम्मद सोनू, मोहम्मद सलमान, अनीश डुंगडुंग, प्रवीण नाग, मनीष वर्मा, रवि हेंब्रम सहित अन्य सदस्यों को भी शामिल किया गया।

क्लब पदाधिकारियों ने बताया कि खेल मिलन समारोह में फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी, जिसमें क्षेत्र के युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय समाजसेवी, स्कूल-कॉलेज व प्रशासन से भी सहयोग लिया जाएगा। अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य और यादगार बनाने का संकल्प लिया।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाने का निर्देश, हाटगम्हरिया-बलंडिया चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी के आदेश रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय

गुवा संवाददाता। गुवा बाजार स्थित झारखंड मजदूर यूनियन कार्यालय में वाहन चालकों की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें चालकों ने अपने हक और

Recent News

Scroll to Top