गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गूंजा ‘ओम साईं राम’, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया दर्शन
गुवा, संवाददाता।
गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गुवा में श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला, जब साईं बाबा की भव्य पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली गई। “ओम साईं राम” और “साईं बाबा की जय” के नारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पालकी यात्रा में भाग लेकर साईं बाबा का दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
कैलाश नगर में प्रातः आरती से शुरू हुआ कार्यक्रम
गुवा के कैलाश नगर में साईं बाबा की पूजा अर्चना का कार्यक्रम प्रातः काल आरती से आरंभ हुआ। श्रद्धालुओं ने साईं बाबा के चित्र और प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर, भजन-कीर्तन के साथ दिनभर भक्ति रस में सराबोर माहौल बनाया।
शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरी पालकी यात्रा
दोपहर बाद निकली पालकी यात्रा ने गुवा के विभिन्न मोहल्लों और गलियों में भ्रमण किया। इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने साईं बाबा की पालकी पर पुष्प वर्षा कर आरती उतारी। घरों और दुकानों से महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने साईं बाबा के दर्शन किए।
प्रवचनों से गूंजा कैलाश नगर परिसर
पालकी यात्रा के उपरांत कैलाश नगर में विशेष प्रवचन सभा का आयोजन किया गया। प्रवचन में साईं बाबा के जीवन, उनके उपदेशों और सद्भावना के संदेशों को विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालु ध्यान एवं भजन-कीर्तन के माध्यम से साईं बाबा के प्रति श्रद्धा व्यक्त कर रहे थे।
इन भक्तों ने निभाई अहम भूमिका
इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में चंद्रिका खण्डाईत, मनीषा, मोनिका बोसा, आशीष बोसा, सृष्टि बोसा, अंश बोसा सहित दर्जनों श्रद्धालुओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। इन सभी ने कार्यक्रम की व्यवस्था, भजन-कीर्तन और पालकी सजावट में सहयोग देकर पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित यह साईं बाबा पालकी यात्रा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि गुवा में श्रद्धा, सामूहिकता और आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक बनकर उभरी। श्रद्धालुओं ने भावुक होकर बाबा से जीवन में सुख, शांति और सद्गति की कामना की।
समापन पर हुआ महाप्रसाद वितरण
कार्यक्रम के अंत में साईं बाबा की महाआरती के पश्चात उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। भक्तों ने इसे बाबा का आशीर्वाद मानकर श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया।