हादसे से किरीबुरु में शोक की लहर, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
रिपोर्ट : शैलेश सिंह ।
रविवार की शाम करीब 7 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में किरीबुरु के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा चाईबासा-किरीबुरु मुख्य मार्ग पर कोटगढ़ से लगभग आधा किलोमीटर आगे हुआ, जहां एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी।
मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक – हिमांशु दास (पिता राजू दास उर्फ बंगाली) और सुजीत – चाईबासा से किरीबुरु लौट रहे थे। जैसे ही वे कोटगढ़ पार कर आगे बढ़े, विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा अत्यंत भयावह था और टक्कर के बाद मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पिकअप चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
इधर इस घटना की सूचना मिलते ही किरीबुरु में शोक की लहर दौड़ गई। दोनों युवक सामाजिक रूप से सक्रिय और लोकप्रिय थे, जिनकी असमय मौत ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। परिजनों और मित्रों का रो-रोकर बुरा हाल है। सोमवार को भारी जनसमूह की उपस्थिति में दोनों युवकों का अंतिम संस्कार किया गया।
स्थानीय लोग प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि यह मार्ग पहले भी कई जानलेवा हादसों का गवाह बन चुका है।