Search

कोटगढ़ हादसा: चाईबासा-किरीबुरु मार्ग पर बाइक और पिकअप की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत

हादसे से किरीबुरु में शोक की लहर, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब

रिपोर्ट : शैलेश सिंह ।

रविवार की शाम करीब 7 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में किरीबुरु के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा चाईबासा-किरीबुरु मुख्य मार्ग पर कोटगढ़ से लगभग आधा किलोमीटर आगे हुआ, जहां एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी।

मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक – हिमांशु दास (पिता राजू दास उर्फ बंगाली) और सुजीत – चाईबासा से किरीबुरु लौट रहे थे। जैसे ही वे कोटगढ़ पार कर आगे बढ़े, विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा अत्यंत भयावह था और टक्कर के बाद मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पिकअप चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

इधर इस घटना की सूचना मिलते ही किरीबुरु में शोक की लहर दौड़ गई। दोनों युवक सामाजिक रूप से सक्रिय और लोकप्रिय थे, जिनकी असमय मौत ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। परिजनों और मित्रों का रो-रोकर बुरा हाल है। सोमवार को भारी जनसमूह की उपस्थिति में दोनों युवकों का अंतिम संस्कार किया गया।

स्थानीय लोग प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि यह मार्ग पहले भी कई जानलेवा हादसों का गवाह बन चुका है।

Related

‘#YesToLife…..NoToDrug’ मुहिम के तहत विद्यार्थियों ने ली तंबाकू से दूर रहने की शपथ रिपोर्ट : शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा #YesToLife…..NoToDrug अभियान के

लाखों यात्रियों की एकमात्र एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे बना रहा ‘साजिश का शिकार’, लौह अयस्क से अरबों की कमाई, फिर भी जनता बेहाल रिपोर्ट: शैलेश

  माओवादी शीर्ष नेतृत्व का जमावड़ा, पुलिस-सीआरपीएफ की त्वरित कार्रवाई रिपोर्ट : शैलेश सिंह । प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा,

जर्जर टाटा-कांड्रा-सरायकेला-चाईबासा टोल रोड पर भड़के अर्जुन मुंडा, पूछा– जब सड़क नहीं बना, तो टोल किस बात का? सरायकेला संवाददाता । कोल्हान की लाइफलाइन कही

Recent News

Scroll to Top