डीईओ का औचक निरीक्षण, बीईईओ सहित सभी कर्मियों का वेतन रोका
सरायकेला-खरसावां | 07 जुलाई 2025
जिला शिक्षा पदाधिकारी (DSE) श्री कैलाश मिश्रा द्वारा सोमवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार कार्यालय, खरसावां का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुबह 10:45 बजे तक कार्यालय बंद पाया गया और एक भी अधिकारी या कर्मी कार्यालय में उपस्थित नहीं था।
लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई
इस घोर लापरवाही और शासकीय अनुशासन के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए श्री मिश्रा ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (BEEO) समेत सभी पदाधिकारियों और कर्मियों के वेतन भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश जारी कर दिया।
“अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं” – डीईओ
श्री मिश्रा ने स्पष्ट किया कि शासकीय कार्य प्रणाली में अनुशासन, समयपालन और उत्तरदायित्व की भावना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी यदि अपने निर्धारित समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते हैं, तो यह जनहित और प्रशासनिक व्यवस्था के प्रति घोर उपेक्षा है, जिसे किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
भविष्य में और सख्त कार्रवाई की चेतावनी
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस पूरे मामले की नियमित समीक्षा एवं कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि भविष्य में यदि इस प्रकार की पुनरावृत्ति होती है, तो प्रशासनिक अनुशासन के तहत कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
इस औचक निरीक्षण ने शिक्षा विभाग के कार्यकलापों में लापरवाही और अनुशासनहीनता पर कड़ा संदेश दिया है। जिला प्रशासन का यह रुख स्पष्ट करता है कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए जवाबदेही तय करना अब प्राथमिकता में है।