Search

बोकारो स्टील प्लांट में छह अधिकारियों का तबादला, माइन डिवीजन में हुआ संगठनात्मक फेरबदल

SAIL की ओर से जारी आदेश में AGM और Sr. Manager स्तर के अधिकारियों को नए विभागों में सौंपी गई जिम्मेदारी

रिपोर्ट : शैलेश सिंह ।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट अंतर्गत ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट के ऑर्गनाइजेशन डवलपमेंट सेक्शन द्वारा माइन डिवीजन में छह वरिष्ठ अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है। यह फेरबदल संस्था की आंतरिक कार्यप्रणाली और कार्यदक्षता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

जारी ट्रांसफर ऑर्डर संख्या BSL/HR/OD/2025/1644 के अनुसार, सभी तबादले कमेटेंट अथॉरिटी की स्वीकृति के बाद प्रभावी किए गए हैं। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि संबंधित विभागों को 14 दिनों के भीतर अधिकारियों को मुक्त करना अनिवार्य है, अन्यथा 14वें दिन से उन्हें स्वतः मुक्त माना जाएगा।


👨‍💼 तबादला सूची इस प्रकार है:

SN नाम पदनाम वर्तमान विभाग स्थानांतरित विभाग
1 गणेश सिंह DGM KIOM (CGM I/c Sectt) KIOM – Contract Cell
2 शशि भूषण AGM KIOM – Plant MIOM – Mechanical Plant
3 गीता कुमारी AGM KIOM – Contract Cell KIOM – HR
4 राम बाबू डोराडला AGM MIOM – Civil GOM – Civil
5 रमेश कुमार सिन्हा AGM KIOM – Human Resource MIOM – Mechanical Services
6 मनीष कुमार सिंह Sr. Manager KIOM – Mining KIOM – CGM I/c Secretariat

📩 ईमेल के माध्यम से रिपोर्टिंग अनिवार्य

उक्त तबादले के बाद, सभी अधिकारियों को नवीन पदस्थापन पर योगदान देने के बाद अपनी रिलीज़ ऑर्डर और जॉइनिंग रिपोर्ट की प्रति bslpers.od@sail.in पर ई-मेल से भेजनी होगी।

Related

गुवा संवाददाता। गुवा बाजार स्थित झारखंड मजदूर यूनियन कार्यालय में वाहन चालकों की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें चालकों ने अपने हक और

झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस (JGOM) द्वारा 17-18 जुलाई 2025 को किरीबुरू लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर में आयोजित विशेष सत्र रिपोर्ट : शैलेश सिंह। खान क्षेत्र

गुवा, नोवामुंडी प्रखंड, 16 जुलाई। सेल प्रबंधन द्वारा गुवा में स्थानीय लोगों के विस्थापन को लेकर जारी विवाद के बीच बुधवार को झारखंड की दिग्गज

ऑनलाइन पंजीकरण कर चुके अभ्यर्थियों के लिए अंतिम तिथि निर्धारित, सभी प्रमाणपत्र संलग्न करना अनिवार्य गुवा | आईटीआई गुवा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए

Recent News

Scroll to Top