14 दिवसीय प्रखंडवार कार्यक्रम जारी, अभ्यर्थियों को सुबह 6 बजे परीक्षा स्थल पर पहुंचना अनिवार्य
रिपोर्ट : शैलेश सिंह।
पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा गृह रक्षक नव नामांकन की प्रक्रिया के तहत 20 जुलाई 2025 से 2 अगस्त 2025 तक जिला स्कूल मैदान, चाईबासा में शारीरिक जांच और लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त एवं गृह रक्षक नामांकन समिति के अध्यक्ष श्री चंदन कुमार के निर्देश पर विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है।
परीक्षा स्थल : जिला स्कूल मैदान, चाईबासा
चाईबासा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित जिला स्कूल मैदान को इस भर्ती प्रक्रिया के लिए परीक्षा स्थल के रूप में चयनित किया गया है। प्रत्येक दिन सुबह 6:00 बजे से शारीरिक जांच और तत्पश्चात लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
प्रखंडवार और तिथि अनुसार परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है :
- 20 जुलाई – तांतनगर
- 21 जुलाई – खुंटपानी
- 22 जुलाई – नोआमुंडी एवं झींकपानी
- 23 जुलाई – कुमारडुंगी एवं मंझारी
- 24 जुलाई – गोईलकेरा एवं गुदड़ी
- 25 एवं 26 जुलाई – चक्रधरपुर
- 27 जुलाई – बंदगांव
- 28 जुलाई – आनंदपुर एवं हाटगम्हरिया
- 29 जुलाई – जगन्नाथपुर एवं मंझगांव
- 30 जुलाई – सोनुआ
- 31 जुलाई एवं 1 अगस्त – मनोहरपुर एवं सदर ग्रामीण चाईबासा
- 2 अगस्त – टोंटो एवं शहरी (तकनीकी एवं गैर-तकनीकी)
आवश्यक निर्देश :
- महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि पर समय से सुबह 6:00 बजे परीक्षा स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।
- एडमिट कार्ड, योग्य अभ्यर्थियों की सूची एवं अन्य दिशा-निर्देश जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.chaibasa.nic.in पर उपलब्ध रहेंगे।
Yes to Life… No to Drugs
गृह रक्षक नामांकन के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा युवाओं को नशामुक्त जीवन की प्रेरणा देने हेतु भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभ्यर्थियों से अपेक्षा है कि वे अनुशासन, सटीक समय पालन एवं नशामुक्त विचारधारा के साथ परीक्षा में सम्मिलित हों।