Search

मुहर्रम पर्व को लेकर चाईबासा पुलिस की शांति और सुरक्षा को लेकर विशेष अपील

भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतें, अफवाहों से बचें, पुलिस के निर्देशों का करें पालन


रिपोर्ट : शैलेश सिंह ।

मुहर्रम पर्व-2025 को लेकर चाईबासा पुलिस ने जिलेवासियों से सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) द्वारा जारी अपील में नागरिकों से विधि-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपेक्षा की गई है।


पुलिस की तरफ़ से जारी दिशा-निर्देश

  • भीड़भाड़ वाले इलाकों में सावधानी बरतें, विशेषकर ताजिया जुलूस या कार्यक्रमों में शामिल होने के दौरान।
  • जुलूस केवल निर्धारित मार्गों से ही निकाले जाएं और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य है।
  • जुलूस के मार्ग पर कोई भी आपत्तिजनक वस्तु/अवरोध/बैनर आदि न लगाएं।
  • बिजली की तारों और ढीली लटकती लाइनों से दूरी बनाए रखें, जिससे कोई दुर्घटना न हो।
  • ऐसे पोस्टर, वीडियो, मेसेज, फोटो आदि सोशल मीडिया पर साझा न करें जिससे शांति भंग हो या साम्प्रदायिक भावना भड़काने का खतरा हो।
  • भारतीय दंड संहिता की धारा 107/116/151, 144 CrPC और 295/295A जैसे कानूनों के तहत कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
  • अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतें

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आपत्तिजनक, भड़काऊ या धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले किसी भी पोस्ट को गंभीरता से लिया जाएगा। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाना दंडनीय अपराध है, ऐसे लोगों की पहचान कर कानूनन कार्रवाई की जाएगी।


संवेदनशील गतिविधियों की सूचना तत्काल दें

किसी भी असामाजिक गतिविधि या अप्रिय घटना की जानकारी निम्न नंबरों पर दी जा सकती है:

📱 मोबाइल / व्हाट्सएप:

  • 95082-43546
  • 99314-22251

☎️ लैंडलाइन नंबर:

  • 06582-259911
  • 06582-255164

📞 आपातकालीन सेवा: डायल 112

🖥️ ट्विटर: @chaibasapolice
📘 फेसबुक पेज: Chaibasa Police

सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।


आपकी सेवा में सदैव तत्पर – चाईबासा पुलिस

अधिकारी / इकाई संपर्क नंबर
कंट्रोल रूम व्हाट्सएप/मोबाइल 95082-43546, 99314-22251
कंट्रोल रूम लैंडलाइन 06582-259911, 06582-255164
आपातकालीन सेवा डायल-112
SDPO सदर 9431706453
SDPO चक्रधरपुर 9431035649
SDPO मनोहरपुर 9431035849
SDPO किरीबुरु 9431706455
SDPO जगन्नाथपुर 9431706453
मीडिया सेल नोडल अधिकारी 9431706453

🔵 शांति बनाए रखें | अफवाह से बचें | सहयोग करें
🔵 चाईबासा पुलिस – आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाने का निर्देश, हाटगम्हरिया-बलंडिया चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी के आदेश रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

Recent News

Scroll to Top