9 जुलाई की हड़ताल को यूनियन का समर्थन
रिपोर्ट : शैलेश सिंह
एनएमडीसी माइंस वर्कर्स यूनियन, मेघाहातुबुरु का वार्षिक सम्मेलन शुक्रवार को यूनियन कार्यालय परिसर में केन्द्रीय पर्यवेक्षक बी. एन. सिंह और अम्बुज ठाकुर की देखरेख में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन में यूनियन की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया।
मो. नईम आलम को अध्यक्ष, गुंजन कुमार को सचिव तथा रघुवीर कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही और सदस्यों ने एकजुट होकर नई टीम पर विश्वास जताया।
सचिव पद पर निर्वाचित हुए गुंजन कुमार ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सेल प्रबंधन द्वारा 39 माह के एरियर और बोनस की राशि का भुगतान बिना एनजेसीएस (नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील) नेताओं की सहमति के किया जा रहा है, जो पूरी तरह अनुचित है। उन्होंने कहा कि यह यूनियन मजदूर हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने ऐलान किया कि एनएमडीसी माइंस वर्कर्स यूनियन, मजदूर संगठनों द्वारा 9 जुलाई को आहूत देशव्यापी हड़ताल का समर्थन करेगी और पूर्ण रूप से उसमें भाग लेगी। यूनियन का मानना है कि श्रमिकों की एकता और आंदोलन से ही उनके अधिकार सुरक्षित रह सकते हैं।
सम्मेलन के दौरान यूनियन के वरिष्ठ सदस्य चंद्रकांत सिंह, जगदीप महाराणा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी सदस्यों ने नई टीम को शुभकामनाएं दीं और संगठन को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।
यूनियन के इस सम्मेलन को श्रमिक एकता के सशक्त प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है, जो आने वाले समय में श्रमिक अधिकारों के संघर्ष को नई दिशा दे सकता है।