Search

टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर समाहरणालय में कार्यशाला आयोजित, खनन कंपनियों को मरीजों को गोद लेने का निर्देश

डीडीसी संदीप कुमार मीणा की अध्यक्षता में हुई जिला टीबी फोरम की बैठक, खोज दर बढ़ाने और मृत्यु दर शून्य करने पर दिया गया जोर

रिपोर्ट : शैलेश सिंह।
पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला टीबी फोरम की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा ने की। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो माझी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी समेत संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

टीबी मुक्त भारत अभियान पर हुआ विस्तृत उन्मुखीकरण

बैठक में टीबी मुक्त भारत अभियान के मुख्य उद्देश्यों को लेकर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें डीडीसी ने अभियान के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में टीबी मरीजों की खोज दर को तेजी से बढ़ाया जाए और नए मामलों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।

खनन कंपनियों को टीबी मरीजों को गोद लेने का निर्देश

डीडीसी ने जिले में सक्रिय खनन कंपनियों को उनके क्षेत्र में चिन्हित टीबी मरीजों को उपचार अवधि में फूड बास्केट उपलब्ध कराने और गोद लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी के बिना टीबी को समाप्त करना संभव नहीं है, इसलिए सभी संबंधित संस्थानों को इस दिशा में सक्रिय योगदान देना होगा।

जांच के लिए डिजिटल एक्स-रे और अत्याधुनिक मशीनों का उपयोग

बैठक में बताया गया कि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीबी की जांच के लिए डिजिटल एक्स-रे और उन्नत मशीनों की व्यवस्था की गई है, जिससे समय पर सटीक पहचान हो सके और मरीजों को शीघ्र इलाज मिल सके।

निक्षय पोषण योजना के तहत डीबीटी भुगतान पर विशेष जोर

डीडीसी ने निर्देश दिया कि टीबी मरीजों को उपचार अवधि के दौरान ₹1000 प्रति माह की आर्थिक सहायता निक्षय पोषण योजना के तहत प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) माध्यम से शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बैठक में कई संस्थाओं की भागीदारी

इस बैठक में डीपीएम-एनएचएम, डीपीएम-जेएसएलपीएस, टाटा स्टील फाउंडेशन, अडानी फाउंडेशन, रोटरी क्लब सहित कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने इस अभियान में सहयोग का आश्वासन दिया और मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

IWMP योजना के तहत ग्रामीणों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया सतत आजीविका और महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा रिपोर्ट: शैलेश सिंह। दिनांक

Recent News

Scroll to Top