छात्र-छात्राओं से संवाद कर दी प्रेरणा, ICT लैब और पुस्तकालय के उन्नयन पर दिया जोर
सरायकेला। 03 जुलाई 2025,
जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने गुरुवार को कुंवर विजय प्रताप गर्ल्स उच्च विद्यालय और नृपराज प्लस टू उच्च विद्यालय (CM School of Excellence), सरायकेला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने विद्यालयों की ICT लैब, साइंस लैब, स्मार्ट क्लास रूम और पुस्तकालय का बारीकी से अवलोकन किया और शिक्षण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान केंद्रित किया।
ICT और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष निर्देश
कुंवर विजय प्रताप गर्ल्स उच्च विद्यालय में उपायुक्त ने ICT लैब में कार्यरत शिक्षक से कम्प्यूटर शिक्षा के पाठ्यक्रम की जानकारी ली और निर्देश दिया कि छात्राओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा दी जाए। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि छात्राओं को डिजिटल दक्षता के साथ-साथ विषयगत गहराई में भी प्रशिक्षित किया जाना चाहिए।
पुस्तकालयों को समृद्ध करने पर बल
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पुस्तकालय का विशेष निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि विभिन्न विषयों की श्रेष्ठ पुस्तकों की सूची तैयार कर पुस्तकालय को ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक एवं करियर उन्मुख सामग्री से समृद्ध किया जाए ताकि छात्र-छात्राएं अपने लक्ष्य की दिशा में मार्गदर्शित हो सकें।
विद्यार्थियों से सीधा संवाद, करियर मार्गदर्शन
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों से सीधा संवाद स्थापित किया और गणित, विज्ञान एवं मानवीकी विषयों पर संक्षिप्त कक्षा भी ली। उन्होंने विद्यार्थियों की विषय पर पकड़ और सोचने की क्षमता का आकलन करते हुए जटिल विषयों को समझने की आसान तकनीकें साझा कीं।
उपायुक्त ने विद्यार्थियों को बताया कि “हर विषय की अपनी व्यावसायिक उपयोगिता होती है, और यदि सही तरीके से अध्ययन किया जाए, तो यही विषय करियर का मजबूत आधार बन सकते हैं।” उन्होंने करियर की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए छात्रों को उत्साह, आत्मविश्वास और निरंतर अभ्यास की प्रेरणा दी।
प्रशासनिक स्तर पर विकासात्मक निर्देश
निरीक्षण के अंत में उपायुक्त श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपलब्ध संसाधनों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए और विद्यालयों को समृद्ध कार्यशैली अपनाने की दिशा में निरंतर उन्नत किया जाए।
उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल, समृद्ध और विविधतापूर्ण शैक्षणिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि “उत्साहपूर्वक अध्ययन कर जीवन में ऊंचे मुकाम हासिल करें, यही आपकी सच्ची जीत होगी।”
प्रशासनिक अधिकारी भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कैलाश मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, एवं दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रभारी प्रधानाचार्य उपस्थित थे, जिन्होंने उपायुक्त को विद्यालय की कार्यप्रणाली से अवगत कराया।