झारखंड के प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर हेमंत कुजूर ने किया शुभारंभ, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच
चक्रधरपुर, पोटका। झारखंड के संगीत प्रेमियों के लिए 2 जुलाई का दिन एक ऐतिहासिक क्षण बन गया जब चक्रधरपुर के पोटका क्षेत्र में राहुल गागराई म्यूजिक स्टूडियो का भव्य उद्घाटन किया गया। इस स्टूडियो का उद्घाटन झारखंड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर सह साउंड इंजीनियर श्री हेमंत कुजूर के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस खास अवसर पर क्षेत्रीय फिल्म एवं संगीत जगत से जुड़े कई सम्मानित कलाकारों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। उद्घाटन समारोह में संगीत, नृत्य और स्थानीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को संगीतमय बना दिया।
स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेगा बड़ा मंच
राहुल गागराई म्यूजिक स्टूडियो की स्थापना का मुख्य उद्देश्य स्थानीय कलाकारों को प्लेटफॉर्म देना और उनकी प्रतिभा को निखार कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है। स्टूडियो में आधुनिक रिकॉर्डिंग सुविधा, साउंड एडिटिंग, मिक्सिंग, मास्टरिंग और म्यूजिक प्रोडक्शन की सभी तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
हेमंत कुजूर ने सराहा पहल
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में म्यूजिक डायरेक्टर हेमंत कुजूर ने कहा, “झारखंड के ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में अपार प्रतिभा है। ऐसे स्टूडियो उनकी आवाज को मंच देने का कार्य करेंगे और भविष्य के कई स्टार इसी धरती से निकलेंगे। यह पहल न सिर्फ स्थानीय युवाओं को प्रोत्साहित करेगी बल्कि संगीत के क्षेत्र में रोजगार के नए द्वार भी खोलेगी।”
कलाकारों ने जताई खुशी
उद्घाटन समारोह में उपस्थित क्षेत्रीय कलाकारों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि अब उन्हें संगीत रचने और रिकॉर्ड करने के लिए बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। यह स्टूडियो नयी उम्मीदों और सपनों का केंद्र बनेगा।
राहुल गागराई का धन्यवाद ज्ञापन
स्टूडियो के संस्थापक राहुल गागराई ने सभी उपस्थित अतिथियों और कलाकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “इस स्टूडियो के माध्यम से हम झारखंड के हर उस युवा को मौका देना चाहते हैं जो संगीत के क्षेत्र में कुछ कर गुजरने का सपना देखता है।”