दिसंबर तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश, पारदर्शिता व गुणवत्ता पर विशेष जोर
खरसावां | संवाददाता
सरायकेला-खरसावां जिला उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने बुधवार को खरसावां शहीद स्मारक के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने शहीद पार्क से सटे स्थल पर बन रहे मुख्य पोडियम और फाउंटेन की प्रगति की समीक्षा की, जहां भविष्य में शहीदों की कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी।
दिसंबर तक कार्य पूर्ण करें : डीसी का निर्देश
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि दिसंबर 2025 तक हर हाल में सभी निर्माण कार्यों को पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर भी विशेष बल दिया।
सात करोड़ रुपये की लागत से हो रहे हैं निर्माण कार्य
जिला प्रशासन को दी गई जानकारी के अनुसार, इस परियोजना के तहत करीब सात करोड़ रुपये की लागत से शहीद स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। इसमें शहीद चौक का सौंदर्यीकरण, मुख्य पोडियम, फाउंटेन, सजावटी प्रकाश व्यवस्था, और शहीद पार्क के आस-पास के क्षेत्रों का समुचित विकास शामिल है।
स्मारक परिसर का भी किया गया निरीक्षण
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने शहीद पार्क परिसर में स्थित शहीद वेदी का भी मुआयना किया। उन्होंने पूरे परिसर की व्यवस्था का गहन निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अधिकारी भी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकु, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता शंभूनाथ सिंह, सहायक अभियंता मनोज केशरी, तथा कनीय अभियंता प्रशांत कुमार भारती समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।