Search

मुहर्रम को लेकर गुवा थाना में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

 

आपसी सहयोग और समन्वय से शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने का लिया गया संकल्प

गुवा संवाददाता। मुहर्रम पर्व को लेकर बुधवार की शाम 5 बजे गुवा थाना परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के दिशा-निर्देशन में तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) पप्पू रजक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने किया।

बैठक में आगामी 6 जुलाई (रविवार) को मनाए जाने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर व्यापक चर्चा की गई। मुख्य रूप से पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए विधि-व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया गया। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों से सहयोग की अपील की ताकि मुहर्रम का आयोजन पूर्व की भांति आपसी भाईचारे के साथ संपन्न हो सके।

बैठक में कहा गया कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। प्रशासन द्वारा हर आवश्यक व्यवस्था की जाएगी, जिसमें सुरक्षा बलों की तैनाती, जुलूस मार्गों की निगरानी और संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता शामिल होगी।

इस अवसर पर मौजूद जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे शांति व्यवस्था बनाए रखने में हरसंभव सहयोग करेंगे। साथ ही पर्व को सामुदायिक समन्वय और परंपरा के अनुसार शांतिपूर्वक मनाने का संकल्प लिया गया।

बैठक में नाजीर खान, पीएलभी दिल बहादुर, जेंडर सीआरपी गीता देवी, ममता देवी, सलीम कुरैशी, पंचायत समिति सदस्य भादों टोप्पो, सुमित्रा पूर्ति, जानों चातर, उप मुखिया सुनीता समद, राजु गोप सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

प्रशासन ने सभी से अपील की कि किसी भी असमाजिक तत्व की सूचना तत्काल पुलिस को दें और क्षेत्र में सौहार्द बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। अंत में यह निर्णय लिया गया कि मुहर्रम का पर्व पूर्व की भांति शांति, प्रेम और भाईचारे के वातावरण में मनाया जाएगा।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाने का निर्देश, हाटगम्हरिया-बलंडिया चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी के आदेश रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय

डीसी-एसपी की संयुक्त ब्रीफिंग में पारदर्शी और कदाचारमुक्त आयोजन का संकल्प, कुल 15399 अभ्यर्थी शामिल होंगे रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गृह रक्षक

Recent News

Scroll to Top