भवन निर्माण, बिजली-पेयजल, सेविका नियुक्ति और बच्चों के आधार नामांकन पर उपायुक्त चंदन कुमार ने दिए सख्त निर्देश
रिपोर्ट : शैलेश सिंह ।
जिला समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण कार्यालय के अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती श्वेता भारती, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिकाएं, भवन प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश
बैठक में मनरेगा, डीएमएफटी, और विभागीय मद से स्वीकृत आंगनबाड़ी भवनों की निर्माण प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के सभी भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि उपलब्धता पर आधारित प्रतिवेदन शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत किया जाए ताकि निर्माण कार्य को जल्द शुरू किया जा सके।
20 जुलाई तक सभी केंद्रों में बिजली कनेक्शन का लक्ष्य
आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय, पेयजल और बिजली की सुविधाओं पर भी विशेष चर्चा की गई। उपायुक्त ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि पोषण ट्रैकर पर शौचालय एवं पेयजल की स्थिति अद्यतन की जाए, और कार्यपालक अभियंता के समन्वय से 20 जुलाई 2025 तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली कनेक्शन सुनिश्चित किया जाए।
सेविका-सहायिका चयन के लिए दो दिन में आम सभा तिथि घोषित करने का निर्देश
बैठक में सेविका एवं सहायिका के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि दो दिनों के भीतर आम सभा के आयोजन हेतु पत्र निर्गत किया जाए और जिला प्रशासन को आयोजन तिथि से अवगत कराया जाए।
बच्चों का आधार पंजीकरण अनिवार्य, महिला पर्यवेक्षिकाएं दें परीक्षा
सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को निर्देशित किया गया कि वे आधार पंजीकरण हेतु प्रशिक्षण परीक्षा में शामिल हों। जिन पर्यवेक्षिकाओं ने अभी तक परीक्षा नहीं दी है, वे शीघ्र स्लॉट आरक्षित कर परीक्षा दें, ताकि अगले माह विशेष अभियान चलाकर बिना आधार वाले बच्चों का नामांकन सुनिश्चित किया जा सके।
5 जुलाई तक सेविका-सहायिका का EKYC अपडेट अनिवार्य
बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि 5 जुलाई 2025 तक सभी सेविका एवं सहायिका का EKYC पोषण ट्रैकर ऐप में शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाए।
पोषाहार व मानदेय अभिश्रव जल्द प्रस्तुत करने का आदेश
सेविका-सहायिका के मानदेय एवं पोषाहार से संबंधित लंबित अभिश्रव रिपोर्ट को लेकर उपायुक्त ने सख्त निर्देश दिए कि 03 जुलाई 2025 तक सभी अभिश्रव जिला कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा कराएं।
600 आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका व सुसज्जितिकरण पर कार्रवाई तेज करने का निर्देश
‘सक्षम आंगनबाड़ी’ योजना के तहत चिन्हित 600 केंद्रों में पोषण वाटिका और साज-सज्जा/मरम्मत कार्य के लिए दी गई राशि के संदर्भ में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि संबंधित केंद्रों से मरम्मतीकरण की आवश्यकता से संबंधित रिपोर्ट त्वरित रूप से मंगाई जाए और प्राप्त राशि का समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
सामाजिक विकास की दिशा में प्रशासन की सुदृढ़ पहल
यह बैठक न केवल आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में एक ठोस पहल है, बल्कि यह भी स्पष्ट करता है कि जिला प्रशासन बच्चों, महिलाओं और सामुदायिक विकास को लेकर गंभीरता से कार्य कर रहा है।