गुप्त सूचना पर पुलिस और CRPF का संयुक्त सर्च ऑपरेशन, 29 केन बम सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
सरायकेला-खरसावां, 29 जून 2025:
पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावां को 28 जून को मिली गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए खरसावां थाना पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन की संयुक्त टीम ने खरसावां थाना क्षेत्र के रायजामा ग्राम अंतर्गत गोबरगोटा पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के छुपाए गए भारी विस्फोटक सामग्री का भंडार बरामद किया है। यह विस्फोटक सामग्री नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने और उनके अभियानों में बाधा पहुंचाने की नीयत से छिपाकर रखी गई थी।
गुफा से मिला 29 केन बम, डेटोनेटर और वायर की भारी खेप
संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों को एक गुफा में नक्सलियों द्वारा पूर्व में डम्प किया गया विस्फोटक जखीरा मिला, जिसमें शामिल थे:
- WHITE POWDER (Explosive) – 5 किलोग्राम
- केन IED (3 किग्रा) – 5 पीस
- केन IED (1 किग्रा) – 14 पीस
- केन IED (500 ग्राम) – 9 पीस
- केन IED (100 ग्राम) – 1 पीस
👉 कुल 29 पीस केन बम बरामद - कमर्शियल कोरडैक्स वायर – 9 बंडल (प्रत्येक 100 मीटर)
- इलेक्ट्रिक डेटोनेटर – 500 पीस
- नेप्थोलीन गोली – 1 किलोग्राम
- इलेक्ट्रिक वायर (1mm) – 2 बंडल
- इलेक्ट्रिक वायर (0.5mm) – 2 बंडल
- सिरिंज – 66 पीस
बम निरोधक दस्ता की मदद से सभी विस्फोटक किए गए नष्ट
बरामद विस्फोटक सामग्री को सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए बम निरोधक दस्ते की सहायता से उसी स्थल पर नष्ट कर दिया गया। नक्सलियों की इस साजिश को समय रहते विफल कर देने पर जिला पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
मामला दर्ज, अनुसंधान प्रारंभ
इस संबंध में खरसावां थाना कांड संख्या 49/25, दिनांक 29.06.2025 को दर्ज कर लिया गया है। कांड में धारा 191(2)/191(3)/190/132/61(2) बीएनएस, 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908, 10/13 यूएपीए एक्ट 1967 एवं 17 सीएल एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।
अभियान दल में शामिल रहे
- थाना प्रभारी, खरसावां
- खरसावां थाना सैट-01
- सीआरपीएफ 60 बटालियन की टीम
पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई को सुरक्षाबलों की मुस्तैदी और साहस का नतीजा बताया है और कहा है कि माओवादी तत्वों के विरुद्ध अभियान और भी तेज किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देकर शांति और सुरक्षा कायम रखने में सहयोग करें।