Search

खरसावां के जंगलों में मिले विस्फोटक, सुरक्षा बलों ने किया नष्ट

सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद हुए केन बम, जोरदार धमाके से दहला इलाका

सरायकेला। शनिवार को खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत रीडिंग पंचायत के सीमावर्ती जंगलों में पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और सीरीज में जुड़े केन बम बरामद हुए।

बरामदगी के तुरंत बाद सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सभी केन बम और विस्फोटकों को दोपहर के समय जंगल में ही नियंत्रित रूप से नष्ट कर दिया गया। विस्फोटकों को नष्ट करने के दौरान इलाके में जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी, जिससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। धमाके के बाद जंगल में धुएं का गुबार भी उठता देखा गया।

स्थानीय ग्रामीणों के बीच यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन सुरक्षा बलों की तैनाती और सक्रियता से यह स्पष्ट है कि क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस प्रकार के ऑपरेशनों का उद्देश्य जंगलों में छिपे विस्फोटकों को समय रहते निष्क्रिय कर आम जनता और सुरक्षाबलों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। आगामी दिनों में भी सर्च अभियान जारी रहने की संभावना है।

Related

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाने का निर्देश, हाटगम्हरिया-बलंडिया चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी के आदेश रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

रात 12 बजे से 2 बजे तक खुद पहुंचकर की छापामारी, सिरूम चौक में पकड़े गये ओवरलोड हाईवा की निष्पक्ष जांच की मांग प्रेस कॉन्फ्रेंस

Recent News

Scroll to Top