Search

तेज बारिश में गिरा दीवार, बाइक चकनाचूर गुआ के नानक नगर में हादसा, कोई हताहत नहीं

गुआ। लगातार हो रही तेज बारिश ने गुआ क्षेत्र में आफत बढ़ा दी है। शनिवार को नानक नगर स्थित सुभाष साहू के घर की एक दीवार अचानक गिर गई। दीवार गिरने से सामने खड़ी बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई। बाइक राजेंद्र साव की बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई मकानों की दीवारें कमजोर हो गई हैं। इसी का नतीजा था कि सुभाष साहू के घर की दीवार दबाव न झेलते हुए ढह गई और सीधा सामने खड़ी बाइक पर जा गिरी।

हादसे के वक्त आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मलबा हटाना प्रारम्भ कर स्थिति को सामान्य बनाने के कार्य में लगे हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि कमजोर घरों का सर्वे कराया जाए और संभावित हादसों से पहले सुरक्षा के उपाय किए जाएं।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

रात 12 बजे से 2 बजे तक खुद पहुंचकर की छापामारी, सिरूम चौक में पकड़े गये ओवरलोड हाईवा की निष्पक्ष जांच की मांग प्रेस कॉन्फ्रेंस

Recent News

Scroll to Top