रायजामा की जी कंपनी ने इचाडीह, तलाडीह और पांडाडीह में चलाया जागरूकता कार्यक्रम
सरायकेला,संवाददाता ।
दिनांक 26 जून 2025 को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 26वीं वाहिनी रांची के आदेशानुसार “अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी विरोधी दिवस” के अंतर्गत 12 से 26 जून 2025 तक नशा मुक्त भारत पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जी कंपनी रायजामा के द्वारा इचाडीह, तलाडीह और पांडाडीह गांवों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों और विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें एक स्वस्थ, सशक्त और नशामुक्त भारत के निर्माण की दिशा में प्रेरित करना था।
एसएसबी जवानों ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए बताया कि नशे की लत केवल व्यक्ति नहीं, पूरे परिवार को प्रभावित करती है। इससे न सिर्फ घर टूटते हैं, बल्कि बच्चों के भविष्य पर भी गहरा असर पड़ता है। नशे की वजह से गांवों का सामाजिक वातावरण खराब होता है और अपराध को भी बढ़ावा मिलता है।
जवानों ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि नशे के खिलाफ लड़ाई सामूहिक रूप से लड़ी जानी चाहिए। सभी को एकजुट होकर इस सामाजिक बुराई के विरुद्ध आवाज उठानी होगी ताकि आने वाली पीढ़ी को एक सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य मिल सके।
कार्यक्रम के अंत में सभी ग्रामीणों ने नशा से दूर रहने और दूसरों को भी इसके खिलाफ जागरूक करने का संकल्प लिया। एसएसबी की इस पहल को स्थानीय लोगों ने सराहा और इस तरह के अभियान को समय-समय पर आयोजित करने की मांग की।