दो अन्य युवतियां बड़ाजामदा स्टेशन पर महिला तस्कर को देकर चकमा भागीं
गुआ संवाददाता। गुआ थाना क्षेत्र के नुईया गांव के लक्सरा टोला निवासी सुकराम तिरिया की 16 वर्षीय नाबालिग बेटी को एक महिला द्वारा नौकरी का झांसा देकर चेन्नई ले जाने की कोशिश की गई। जानकारी मिलने पर गुआ थाना पुलिस ने रेल पुलिस के सहयोग से युवती को रेस्क्यू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि नोवामुंडी की रहने वाली महिला, जो अक्सर नुईया गांव आती है और गांव की एक बहू से उसकी नजदीकी है, उनकी बेटी को गुआ-टाटा पैसेंजर ट्रेन से लेकर गई। महिला ने चेन्नई में काम दिलाने का वादा किया था।
उसी महिला के साथ नुईया गांव की दो अन्य युवतियां भी ट्रेन में थीं, लेकिन उन्हें संदेह होने पर बड़ाजामदा स्टेशन पर वह दोनों भाग निकलीं और सुरक्षित घर लौट आईं। उन्होंने बताया कि महिला नोवामुंडी की एक अन्य लड़की को भी साथ ले जाने की बात कर रही थी।
पुलिस ने मामला सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी है और महिला की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की तैयारी में जुटी है। घटना के बाद गांव में चिंता का माहौल है और ग्रामीणों ने पुलिस से सख्त कदम उठाने की मांग की है।