मीना बाजार और बैंक मोड़ में चला नशा मुक्ति अभियान, महिलाओं और युवाओं ने लिया शपथ
रिपोर्ट : शैलेश सिंह ।
मुख्यमंत्री के नशा मुक्ति के राज्यव्यापी आह्वान तथा जिला पुलिस-प्रशासन के दिशा-निर्देशों के तहत किरीबुरु थाना क्षेत्र अंतर्गत मीना बाजार एवं बैंक मोड़ इलाके में गुरुवार को नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व किरीबुरु के पुलिस निरीक्षक बम बम कुमार एवं थाना प्रभारी रोहित कुमार द्वारा किया गया। उनके साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर उपस्थित थे।
इस अभियान के दौरान स्थानीय जनता, खासकर महिलाओं और युवाओं की बड़ी भागीदारी देखने को मिली। लोगों ने खुले मंच पर सामूहिक रूप से नशे से दूर रहने की शपथ ली तथा भविष्य में समाज को नशामुक्त बनाने के लिए निरंतर जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं, उसके परिवार और पूरे समाज को प्रभावित करता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशा छोड़कर अपने जीवन को उज्ज्वल बनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राएं, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक, व्यापारी वर्ग और ग्रामवासी शामिल थे। जन-जागरूकता रैली और पोस्टर अभियान के माध्यम से भी लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया।
पुलिस निरीक्षक बम बम कुमार ने कहा कि यह अभियान केवल एक दिन की कार्रवाई नहीं है, बल्कि इसे निरंतरता दी जाएगी ताकि समाज से नशा जैसे सामाजिक अभिशाप को पूरी तरह समाप्त किया जा सके। थाना प्रभारी रोहित कुमार ने भी लोगों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की नशाखोरी की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
अभियान के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में दोहराया – “हम नशे से दूर रहेंगे, और समाज को भी नशामुक्त बनाएंगे।”
इस अवसर पर मीना बाजार एवं बैंक मोड़ क्षेत्र में वातावरण पूरी तरह जन-जागरूकता के रंग में रंगा दिखा। विभिन्न संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी इस मुहिम को समर्थन देते हुए भविष्य में इससे जुड़े कार्यक्रमों को सफल बनाने की प्रतिबद्धता जताई।