विधायक दशरथ गागराई ने किया शिलान्यास, बोले– क्षेत्र की जर्जर सड़कों का जल्द होगा कायाकल्प
खरसावां/खूंटपानी | 25 जून 2025
खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत पुरुनिया गांव में बुधवार को धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन स्थानीय विधायक श्री दशरथ गागराई ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान न सिर्फ ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, बल्कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आवेदन प्राप्त किए गए एवं लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया।
14.28 करोड़ की लागत से बनेगी पांच सड़कों की नई पहचान
कार्यक्रम का सबसे अहम हिस्सा रहा 14.28 करोड़ रुपये की लागत से खूंटपानी प्रखंड की पांच जर्जर सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास, जिसे विधायक दशरथ गागराई ने विधिवत किया। इन सभी सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कराया जा रहा है।
सुदृढ़ की जाने वाली सड़कें इस प्रकार हैं:
- बासाकुटी से बड़ालागिया होते हुए अयोध्या गांव तक (7.4 किमी)
- लागत: ₹4.18 करोड़
- पुरुनिया से संजय नदी तक (3 किमी)
- लागत: ₹1.80 करोड़
- एनएच-75 खूंटपानी से पुरुनिया गांव तक (6.5 किमी)
- लागत: ₹3.84 करोड़
- बड़ाचिरु से उनचुड़ी तक (4 किमी)
- लागत: ₹2.39 करोड़
- बादेया से केयाडचालमन तक (3.5 किमी)
- लागत: ₹2.11 करोड़
विधायक गागराई ने कहा– “हर वादा पूरा किया जाएगा”
जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि क्षेत्र की कई सड़कें 12-15 साल पुरानी हैं और बुरी तरह जर्जर हो चुकी हैं। ऐसे में इन सड़कों के पुनर्निर्माण और सुदृढ़ीकरण की दिशा में सरकार द्वारा ठोस कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा:
“इन सड़कों के बन जाने से खूंटपानी प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांवों की बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा मिलेगी। अगले एक-डेढ़ साल में बाकी जर्जर सड़कों को भी पूरी तरह दुरुस्त कर दिया जाएगा।”
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जो भी जनता से वादे किए गए थे, उन्हें एक-एक कर पारदर्शिता और प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है।
शिविर में योजनाओं की दी गई जानकारी, हुए परिसंपत्ति वितरण
शिविर में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने योजनाओं की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और लाभ की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया। कई लाभुकों को सीधे योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया, जिससे क्षेत्रीय जनता में उत्साह का माहौल दिखा।
प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) श्री धनंजय पाठक, अंचलाधिकारी (सीओ) श्री फुलेश्वर साव, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, दुर्गा चरण पाड़ेया, मुक्ता बिरुली, बबलू गोडसोरा, राहुल गोप, जयसिंह पुरती, डिम्बु तियू, रायमुनी कांडेयांग, रजनी बानरा, जयसिंह बोदरा, मार्कुस लेयांगी, कोना पुरती, सुनील तियू, नरेश मेलगांडी, दिनेश हाईबुरू, दुम्बी हाईबुरू, अरुण जामुदा, ज्योति बोदरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
खूंटपानी को मिल रहा विकास का धरातलीय लाभ
विधायक द्वारा शुरू किए गए इन विकास कार्यों से स्पष्ट है कि खूंटपानी प्रखंड को सड़क नेटवर्क से जोड़ने और सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों को गति देने की दिशा में ठोस प्रयास हो रहे हैं। लोगों की आवाजाही, स्वास्थ्य सुविधा तक पहुंच, कृषि विपणन और आपदा के समय राहत जैसी सभी जरूरी आवश्यकताओं में इन सड़कों की भूमिका अहम मानी जा रही है।