Search

नीमडीह गांव में धरती आबा अभियान के तहत लगा जन सेवा शिविर

24 विभागों की मौजूदगी में ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ, विधायक ने किया 5 सड़कों का शिलान्यास

 

सरायकेला-खरसावां (24 जून 2025)।
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत कुचाई प्रखंड के रुगुबेड़ा पंचायत स्थित नीमडीह गांव में मंगलवार को एक वृहद जन सेवा-सह-जनता दरबार शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को मौके पर सुनना, उनका त्वरित समाधान करना और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ना था।

शिविर में खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई, उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत, उप विकास आयुक्त श्रीमती रीना हांसदा समेत जिला प्रशासन के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।


24 विभागों ने लगाए स्टॉल, लाभुकों को दी गई जानकारी

जन सेवा शिविर में कुल 24 विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए गए, जिनके माध्यम से ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना, मनरेगा, लखपति दीदी योजना, पेंशन, स्वास्थ्य सेवाएं, जाति/आय प्रमाण पत्र जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई और पात्र लाभुकों से आवेदन भी लिए गए।


ग्रामीणों ने समस्याएं रखीं, अधिकारियों ने दिए समाधान के निर्देश

शिविर के दौरान गांव-गांव से आए ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, विद्यालय, पंचायत भवन, नेटवर्क कनेक्टिविटी, पेंशन, सिंचाई, आवास आदि से जुड़ी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखीं। कुछ प्रमुख शिकायतें इस प्रकार रहीं:

  • लखीराम मुंडा (गिलौला) – सड़क और मोबाइल टावर की मांग
  • बुधनी मुरारी (नीमडीह) – स्कूल और पेयजल की कमी
  • बहादुर गुड्डू (लिंगा मुंडा) – बंद पड़ी पेंशन की शिकायत
  • मधुसूदन मुंडा (धुंआदि) – सिंचाई के लिए चेक डैम
  • बत्ती लोहार (डुंडी) – मुख्यमंत्री माय योजना का लाभ नहीं
  • सोया मुंडा – सड़क मरम्मत और बिजली
  • मरियल भांगड़ा, लेम्बो मुंडा – पेंशन पुनः चालू करने की मांग

उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने अधिकारियों को सभी शिकायतों के शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं का समाधान जिला स्तर पर संभव नहीं है, उन्हें राज्य सरकार को भेजा जाएगा।


विधायक ने किया पांच सड़कों का शिलान्यास, योजनाओं के लाभ का वितरण

विधायक दशरथ गागराई ने रुगुबेड़ा और आसपास के गांवों को जोड़ने वाली 5 नई सड़कों का शिलान्यास किया। साथ ही लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री/अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना, लखपति दीदी योजना, पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र, जाति/आय प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, बिरसा हरित ग्राम योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के प्रशस्ति पत्र, गर्भवती महिलाओं को पोषण पैकेट, धान एवं मक्का बीज का वितरण किया गया। बच्चों के लिए अन्नप्राशन कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।


अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का उद्बोधन

उपायुक्त ने कहा कि “यह क्षेत्र प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है, जिसमें पर्यटन और विकास की असीम संभावनाएं हैं। प्रशासन रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई के क्षेत्र में ठोस पहल करेगा।”

पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत ने ग्रामीणों से अफीम जैसी प्रतिबंधित फसलों की खेती से दूर रहने और कृषि विभाग द्वारा वितरित वैध बीजों को अपनाने की अपील की।

विधायक श्री गागराई ने कहा कि “दुर्गम क्षेत्र में जिला स्तरीय शिविर लगाकर लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंचाना जन सेवा की दिशा में मजबूत कदम है। पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय और मोबाइल टावर की योजनाएं प्रारंभिक चरण में हैं, जिन्हें जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा।”


शिविर में उपस्थित रहे वरिष्ठ अधिकारी

शिविर में डीआरडीए निदेशक डॉ. अजय तिर्की, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री सुरेंद्र उरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुचाई, और विभिन्न विभागों के अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


यह शिविर जन सरोकार और प्रशासनिक सक्रियता का प्रमाण बनकर सामने आया, जिससे सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को राहत और आश्वासन दोनों मिले।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

IWMP योजना के तहत ग्रामीणों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया सतत आजीविका और महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा रिपोर्ट: शैलेश सिंह। दिनांक

Recent News

Scroll to Top