Search

कुचाई के बिरसा स्टेडियम में आयोजित हुआ प्रथम लिटिल चैंप फुटबॉल टूर्नामेंट 2025-26

बालक वर्ग में लुपुंगडीह और बालिका वर्ग में मांगूडीह की टीम ने मारी बाज़ी

कुचाई (24 जून 2025)।
कुचाई प्रखंड के बिरसा स्टेडियम में मंगलवार को 1st Little Champ Football Tournament -2025-26 का सफल आयोजन हुआ। इस टूर्नामेंट में बालक और बालिका वर्ग की विभिन्न स्कूल टीमों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और दमदार प्रदर्शन किया।

बालक वर्ग में नव प्राथमिक विद्यालय, लुपुंगडीह की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आदर्श मध्य विद्यालय, कुचाई की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

वहीं बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मांगूडीह की बेटियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर यहां भी आदर्श मध्य विद्यालय, कुचाई की टीम रही।


कार्यक्रम में प्रमुख लोग रहे उपस्थित

इस आयोजन में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग और शिक्षकगण उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से लेखापाल कृष्णा मोहन महतो, तिलक प्रसाद महतो, कुशल सिंह सोय, कृष्ण सिंह मुंडा, उमेश सोय, देवेंद्र कुम्हार, श्रीकांत महतो, रमेश बांकिरा, निशिमा हस्सा, मंजु पूर्ति, मोनिका सोय, शरदा पूर्ति, उतम प्रधान, विभीषण पूर्ति, और प्रदीप महतो शामिल थे।

सभी अतिथियों ने प्रतिभागी बच्चों की खेल प्रतिभा की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


बच्चों में दिखा उत्साह, आयोजन की मिली सराहना

इस टूर्नामेंट ने न केवल स्कूली बच्चों को एक मंच दिया, बल्कि क्षेत्र में खेल के प्रति जागरूकता और प्रतिस्पर्धा की भावना को भी प्रोत्साहित किया। दर्शकों ने बच्चों के खेल का उत्साहपूर्वक आनंद लिया और आयोजकों की पहल की प्रशंसा की।

यह टूर्नामेंट नन्हें खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ, जो भविष्य में उन्हें बड़े मंचों पर खेलने के लिए तैयार करेगा।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

विद्यार्थियों में तेज गणना और तर्कशील सोच विकसित करने की पहल वैदिक गणित का परिचय, गणित को बनाया सरल और रोचक रिपोर्ट: शैलेश सिंह। केन्द्रीय

पिरो प्रखंड के नारायणपुर (पचमा) पंचायत में युवा चेहरा उभर कर सामने, अगर सीट रही अनारक्षित तो विजेश सिंह लड़ेंगे चुनाव हर हाथ में काम,

Recent News

Scroll to Top